दोपहर 12:30 बजे घोषित होगा रिजल्ट

इलाहाबाद स्थित यूपी बोर्ड UPMSP UP Board 10th and 12th HSC result 2017 के सूत्रों के मुताबिक 12वीं का रिजल्ट दोपहर 12 बजे के आसपास आ जाएगा। इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट थोड़ा टफ होने की बात सुनने में आ रही है। यूपी में सरकार बदलने के साथ ही एग्जाम में बड़ा बदलाव आया और सख्ती बढ़ गई। खैर रिजल्ट जो भी हो, कल दोपहर तक लाखों स्टूडेंट्स की मेहनत और भाग्य का फैसला इंटरनेट पर आ जाएगा।

up board result 2017: 10वीं और 12वीं के कुल 60 लाख स्‍टूडेंट्स का आज आएगा रिजल्‍ट,यहां मिलेगा पल-पल अपडेट

यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने के ये हैं सबसे आसान तरीके UPMSP UP Board 12th Results 2017 यूपी बोर्ड की इस साल की 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट कहां और कैसे देख पाएंगे। जानें इसके ईजी स्टेप्स।

• Step 1: Visit up10.jagranjosh.com and up12.jagranjosh.com

• Step 2: Submit your roll number or admit card number along with other details

• Step 3: Cross-verify all the details and click on the submit button

• Step 4: Your UP Board High School Result 2017 will be displayed on the screen

• Step 5: Check all the details of your UP 10th Result 2017

• Step 6: Download PDF or take printout for future reference

up board result 2017: 10वीं और 12वीं के कुल 60 लाख स्‍टूडेंट्स का आज आएगा रिजल्‍ट,यहां मिलेगा पल-पल अपडेट

आज आ जाएगा रिजल्ट

देश में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स वाला यूपी बोर्ड UPMSP UP Board 10th HSC result 2017 अपने लाखों परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी करने वाला है। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक आज यानि 9 जून को बोर्ड अपने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर देगा। देखना यह है कि क्या पिछली बार की ही तरह इस बार भी यूपी बोर्ड 2017 में लड़कियां ही लड़कों से बाजी मारेंगी। चुनावों की वजह से लेट हुए एग्जाम के कारण यूपी बोर्ड का रिजल्ट भी लेट हो गया है। पहले मई के लास्ट में रिजल्ट आने वाला था, लेकिन अब यह शुक्रवार 9 जून को आएगा।

up board result 2017: 10वीं और 12वीं के कुल 60 लाख स्‍टूडेंट्स का आज आएगा रिजल्‍ट,यहां मिलेगा पल-पल अपडेट

अगली बार से यूपी बोर्ड एग्जाम पूरी तरह बदल जाएंगे

इस बार यूपी बोर्ड के एग्जाम में पिछले सालों की तुलना में काफी सख्ती रही है, यानि नकलचियों की काफी धर पकड़ हुई। इसका असर कल के रिजल्ट में देखने को मिलेगा। वैसे आपको बता दें कि यूपी की नई सरकार नकल अध्यादेश लाने वाली है। यानि अगले साल से यूपी बोर्ड में सिर्फ पढ़ने वाले ही पास होंगे, नकल के भरोसे रहने वालों को क्या होगा। इसका पता तो अगले साल ही होगा। इस साल यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं मिलाकर कुल 54 लाख 66 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है। यूपी बोर्ड 12वी यानि इंटरमीडिएट एग्जाम में 24 लाख 51 हजार 474 और 10वीं में 30 लाख 15 हजार 57 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है। इतने सारे स्टूडेंट्स का इंतजार बस कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है।

up board result 2017: 10वीं और 12वीं के कुल 60 लाख स्‍टूडेंट्स का आज आएगा रिजल्‍ट,यहां मिलेगा पल-पल अपडेट

National News inextlive from India News Desk