गंगा की लहरों पर चला वोट देने का massage

-मतदाता जागरूकता के लिए प्रशासन की ओर से किया गया नाव रेस का आयोजन

VARANASI

वोटर्स को अवेयर करने के लिए डेली नये नये तरीकों को अपना रहे प्रशासन ने रविवार को नौका रेस का आयोजन किया। इस दौरान गंगा की लहरों के बीच बैनर, तख्ती और लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को वोटिंग के लिए अवेयर किया गया।

कई के सहयोग से हुआ आयोजन

जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन के तहत आठ मार्च को जिले में होने वाले इलेक्शन केक दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य किये जाने की वोटर्स से अपील की। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, एनडीआरएफ और यूपी टूरिज्म डिपार्टमेंट सहित बाल विकास विभाग, जल पुलिस के सहयोग से स्वीप की टीम ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। सुबह अस्सी घाट से राजेन्द्र प्रसाद घाट तक आयोजित हुए इस रेस में निर्णायक मण्डल स्टार स्विमिंग क्लब एवं जिला नौकायान संघ के बसंत साहनी फ‌र्स्ट, सौरभ राय सेकेंड तथा मदन को थर्ड प्लेस मिला। प्रतियोगिता के दौरान बाल विकास विभाग के सहयोग से बजड़े पर मतदाता जागरूकता के लिए लोकगीत एवं नारों के साथ झांकी भी निकाली गई। नौका रेस प्रतियोगिता की शुरुआत चीफ गेस्ट स्वीप की केन्द्रीय जागरूकता प्रेक्षक ममता वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर की। इस दौरान सीडीओ पुलकित खरे, स्वीप की नोडल अधिकारी व उप जिलाधिकारी सदर आर्यका अखौरी मौजूद रहीं।