-19 फरवरी के बाद शहर में अचानक बढ़ा क्राइम ग्राफ

- अपराधियों ने चार दिन में एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को दिया अंजाम

KANPUR: 19 फरवरी को वोटिंग के बाद कानपुर में क्रिमिनल्स एक्टिव हो गए हैं। 1 फरवरी से 19 फरवरी के बीच कानपुर में इक्का-दुक्का आपराधिक घटनाएं हुई। लेकिन संडे के बाद क्रिमिनल ऐसे फॉर्म में आए कि एक के बाद एक ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे डाला। जिसके बाद शहर में हड़कंप मच गया। लूट, हत्या और रेप जैसे संगीन मामले अचानक बढ़ गए हैं। थर्सडे को पनकी में चौकीदार की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

अचानक बढ़ गई वारदातें

--------------

- 20 फरवरी महाराजपुर में तिरपाल फैक्ट्री में चौकीदार की हत्या

- 20 फरवरी काकादेव में भाजपा नेता की बहन से चेन लूट

- 20 फरवरी नौबस्ता में हलवाई संजू की हत्या कर शव लटकाया

- 21 फरवरी बर्रा में पूनम शुक्ला के साथ मोबाइल लूट, घायल

- 21 फरवरी बर्रा में रिटायर्ड फौजी के घर में लाखों की चोरी

- 21 फरवरी गोविन्दनगर में जनरल स्टोर में कई लाख की चोरी

- 21 फरवरी नौबस्ता में बुटिक संचालिका से दिनदहाड़े चेन लूट

- 21 फरवरी कल्याणपुर में छात्र के साथ लुटेरों ने मोबाइल लूट

- 22 फरवरी कल्याणपुर में सब्जी विक्रेता से 15 हजार की लूट

- 22 फरवरी कुलीबाजार में प्रापर्टी विवाद में गोलियां चली

- 22 फरवरी बर्रा में सरेआम कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी

- 23 फरवरी पनकी में फैक्ट्री में चौकीदार की चाकू से हत्या

'सभी थानेदारों और चौकी इंचार्जो को निर्देश जारी कर लगातार पेट्रोलिंग करने का आदेश दिया जा चुका है। पुलिस की स्पेशल खुफिया टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है। लोग अलर्ट रहें और किसी तरह की गड़बड़ी पर 100 नंबर पर सूचित करें.'

- आकाश कुलहरि, एसएसपी, कानपुर नगर