- जिले के 1406 पोलिंग सेंटर्स में बने 3,344 पोलिंग बूथों के लिए आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

- अति संवेदनशील पोलिंग सेंटर्स की होगी वेब कॉस्टिंग, 50 कंपनी सुरक्षा बल शहर आए

KANPUR: विधानसभा चुनावों में कानपुर से खड़े 100 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला संडे को जिले के 1406 पोलिंग सेंटर्स पर हो जाएगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियां सैटरडे यानी आज से नौबस्ता गल्ला मंडी से रवाना होने लगेंगी। सभी ईवीएम मशीनों को गल्ला मंडी पहुंचा दिया गया है। साथ ही गल्ला मंडी के आस पास पोलिंग पार्टियों के वाहन पार्क करने के लिए विधानसभा वाइज अलग अलग जगह दी गई हैं, जहां से पोलिंग पार्टियां ईवीएम लेकर रवाना होंगी। सभी सैटरडे शाम 5 बजे तक पोलिंग सेंटर पहुंच जाएंगी। हर बूथ पर एक ईवीएम रखी जाएगी। इसके अलावा ईवीएम में किसी खराबी के लिए 300 मशीनें रिजर्व भी की गई हैं। फ्राईडे को डीएम कौशलराज शर्मा समेत सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने गल्ला मंडी पहुंच कर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया।

अति संवेदनशील केंद्रों की वेब कॉस्टिंग

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 1406 पोलिंग सेंटर्स में से 105 अति संवेदनशील हैं। जबकि 147 संवेदनशील हैं। 49 अति संवेदनशील पोलिंग सेंटर बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में हैं। चुनाव आयोग ने सभी अति संवेदनशील पोलिंग सेंटरों की वेब कॉस्टिंग कराने का फैसला लिया है। इन सभी पोलिंग सेंटरों पर कैमरे लगाए जाएंगे जोकि सीधे एनआईसी कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेंगे। इसके अलावा वोटिंग के चलते 50 कंपनी केंद्रीय सुरक्षाबल फ्राईडे को शहर पहुंच गए।

वोट का गणित ऐसे समझिए-

जिले में कुल वोटर- 33,70,113

कुल मतदान केंद्र- 1406

कुल पोलिंग बूथ- 3344

कुल पोलिंग पार्टियां- 3344

विधानसभा वाइस पोलिंग सेंटर व बूथ

महाराजपुर-146-419

गोविंदनगर-70-345

बिल्हौर - 342-430

कल्याणपुर-69-291

बिठूर-270-382

आर्यनगर-63-249

किदवई नगर-74-319

सीसामऊ-51-253

घाटमपुर-250-344

कैंट-71-312

मॉल और सिनेमा हॉल बंद रहेंगे

संडे को वोटिंग के चलते जिला प्रशासन ने शहर के सभी सिनेमाहॉल, मॉल और फैक्ट्रियों को बंद रखने का आदेश दिया है। संडे को शाम 5 बजे से पहले अगर कोई औद्योगिक ईकाई, शापिंग मॉल या सिनेमा हॉल खुला मिला तो संचालक के विरूद्ध कार्रवाई के साथ उसका लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है।

केस्को कर्मी भी करेंगे चुनाव डयूटी

विधानसभा चुनावों की वोटिंग में केस्को कर्मचारियों की भी डयूटी लग गई है। हालांकि केस्को कर्मचारियों की डयूटी न लगे इसके लिए केस्को प्रबंधन व एमडी खुद भी प्रयास कर रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन के आगे उनकी नहीं चली और 60 कर्मचारियों की व्यवस्था करने के आदेश ि1दए गए हैं।

सरकारी कर्मचारी के पोलिंग एजेंट बनने पर होगी कार्रवाई

वोटिंग के दौरान अगर कोई सरकारी कर्मचारी किसी पार्टी या प्रत्याशी का पोलिंग एजेंट बनता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में आयोग ने सभी कर्मचारियों को आदेश जारी किया है। ऐसा करने पर उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्रवाई होगी जिसमें दोष साबित होने पर जेल भी भेजा जा सकता है।

वोटिंग में लगे कर्मचारियों का फ्री इलाज

वोटिंग के दौरान या डयूटी पर आते जाते समय तबीयत बिगड़ने पर पोलिंग में लगे कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों को मुफ्त इलाज मिलेगा। इसके लिए डीजी हेल्थ के आदेश पर सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर डाल दिया है। सरकारी अस्पतालों में बेड रिजर्व करने के साथ ही डॉक्टर्स की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। गल्लामंडी में भी डॉक्टर्स की डयूटी के साथ एंबुलेंस तैनात रहेगी।

प्रत्याशियों पर पैनी निगाह

चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब प्रत्याशियों पर प्रशासन की स्टैटिक टीमें व फ्लाइंग स्क्वायड की टीमें कड़ी नजर रखेंगी। इसके लिए 30 फ्लाइंग स्क्वायड व 30 स्टैटिक सर्विलांस टीमें लगाई गई हैं।