- फिक्की व विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन ने किया तीन अवार्ड से सम्मानित

LUCKNOW:

दिल्ली में आयोजित फिक्की व विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन ने यूपी 100, महिला सम्मान प्रकोष्ठ और ट्विटर सेव को स्मार्ट पुलिस अवॉर्ड से सम्मानित किया है। स्मॉर्ट पुलिस अवॉर्ड के लिए पूरे देश से 130 इंट्री आई थीं।

बढ़ा यूपी का गौरव

यूपी पुलिस देश की इकलौती ऐसी पुलिस है, जिसे इस कार्यक्रम में तीन अवॉर्ड दिए गए हैं। पहला महिला सम्मान प्रकोष्ठ के लिए सुतापा सान्याल, दूसरा यूपी 100 के लिए अनिल अग्रवाल, अपर पुलिस महानिदेशक, तीसरा स्पेशल जूरी अवॉर्ड ट्विटर सेवा के लिए संजय सिंघल, पुलिस महानिरीक्षक और डीजीपी पीआरओ आईपीएस राहुल श्रीवास्तव को ग्रहमंत्री भारत सरकार की ओर से सांसद मीनाक्षी लेखी और जीके पिल्लई पूर्व ग्रह सचिव भारत सरकार ने दिया।

निर्णायक मंडल के मेम्बर

निर्णायक मंडल में जीके पिल्लई पूर्व ग्रह सचिव भारत सरकार, केएम सिंह पूर्व डीजी सीआईएसएफ, मंजरी जरूहार पूर्व स्पेशल डीजी सीआईएसएफ, आलोक बंसल डायरेक्टर इंडिया फाउंडेशन, डा। सुषमा यादव प्रोफेसर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन शामिल रहे।

दूसरे स्टेट लेंगे प्रेरणा

समारोह में लेफ्टिनेंट गवर्नर नई दिल्ली जीके महर्षि, ग्रह सचिव भारत सरकार सुमित गुप्ता, डायरेक्टर फिक्की ओपी सिंह, डीजी सीआईएसएफ आदि मौजूद रहे। उपस्थित अतिथियों ने यूपी पुलिस की तकनीकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि अन्य राज्यों के पुलिस संगठन के लोग यूपी जाकर इन सेवाओं का अध्ययन करें।