UPPSC ने जारी किया PCS 2017 का notification

22 मार्च तक जमा होगा शुल्क, 27 तक जमा किए जा सकेंगे फॉर्म

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) इलाहाबाद ने वेडनेसडे को यूपीपीसीएस 2017 परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है। इसमें डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी एसपी, असिस्टेंट कमिश्नर, बीएसए, नायब तहसीलदार, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि पदों के लिये आवेदन मांगे गये हैं। परीक्षा के पैटर्न में कोई चेंज नहीं है। परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही आयोजित की जाएगी। विज्ञापन आने के साथ ही वेडनेसडे से पीसीएस के लिये ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत भी हो गई। इसका विस्तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

Result से पहले बढ़ेंगे पद

विज्ञापन के अनुसार इसमें परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 मार्च एवं आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च है। रिक्तियों की संख्या 251 बताई गई है। परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ ने बताया कि कुल पदों की संख्या बढ़ भी सकती है। अभी तक जितने पदों का अधियाचन प्राप्त हुआ है। उसे रिक्तियों की संख्या में शामिल किया गया है। पीसीएस प्री के परिणाम से पहले जितने और पदों के लिये अधियाचन प्राप्त होगा, उन्हें भी रिक्त पदों की संख्या में शामिल किया जायेगा। आवेदन के लिये जनरल व ओबीसी के लिये 100 रुपये तथा एससी व एसटी वर्ग के लिये 40 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। विकलांगों के लिये कोई शुल्क निर्धारित नहीं है।

इन पदों के लिये मांगा आवेदन

डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, असिस्टेन्ट कमिश्नर (वाणिज्य कर), जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स, कोषाधिकारी/लेखाधिकारी (कोषागार), गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त, अधीक्षक कारागार, प्रबन्धक ऋण (लघु उद्योग), प्रबन्धक विपणन एवं आर्थिक सर्वेक्षण (लघु उद्योग), अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1/सहायक नगर आयुक्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्य समकक्षीय प्रशासनिक पद, सहायक निदेशक उद्योग (विपणन), सहायक श्रमायुक्त, वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान

(डायट), अभिहित अधिकारी, सहायक आयुक्त उद्योग, सांख्यिकी अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी (कोषागार), वाणिज्य कर अधिकारी, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, कार्य अधिकारी (पंचायती राज), उप सचिव (आवास एवं शहरी नियोजन), क्षेत्रीय राशनिंग अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, नायब तहसीलदार, जिला बचत अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी (नगर विकास), लेखा अधिकारी (नगर विकास), जिला पूर्ति अधिकारी श्रेणी -2, अपर जिला विकास अधिकारी (समाज कल्याण), यात्रीकर/मालकर अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, सहायक सेवा योजन अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी (स्थानीय निकाय), क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी, सहायक निबन्धक (सहकारिता), उप निबन्धक, सहायक अभियेाजन अधिकारी (परिवहन), जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी ग्रेड-2, जिला उद्यान अधिकारी ग्रेड-1 एवं अधीक्षक, राजकीय उद्यान, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, उ। प्र। कृषि सेवा समूह ख (विकास शाखा), जिला प्रशासनिक आधिकारी, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी (वित्त लेखा परीक्षा अनुभाग), सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (ग्रेड-1), जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी

Personality test भी होगा

पीसीएस प्री में दो कम्पलसरी पेपर होंगे

दोनो पेपर 200-200 अंक के होंगे

इनका समय दो-दो घंटे का होगा

ऑब्जेक्टिव टाईप के इन पेपर्स में 100 से 150 सवाल तक पूछे जा सकते हैं

इसमें दूसरा पेपर सीसैट पैटर्न पर होगा। इसमें 33 प्रतिशत क्वालीफाइंग मा‌र्क्स पाने होंगे

पीसीएस मेंस में 150 अंक का जनरल हिन्दी, 150 अंक का निबंध, 200 अंक का जनरल स्टडीज फ‌र्स्ट पेपर एवं 200 अंक का जनरल स्टडीज का सेकेंड पेपर होगा

जनरल स्टडीज के दोनो पेपर में 150 सवाल होंगे। जिनके लिये दो- दो घंटे का समय निर्धारित होगा

इसके अलावा परीक्षार्थियों द्वारा चुने गये दो विषयों का भी कंपलसरी पेपर होगा। इसमें प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा

मेंस एग्जाम में क्वालीफाई करने वालों को पर्सनैलिटी टेस्ट भी देना होगा

महत्वपूर्ण तथ्य

परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 मार्च है

आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च है

रिक्तियों की संख्या 251 बताई गई है

परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही आयोजित की जाएगी

अभी तक जितने पदों का अधियाचन प्राप्त हुआ है। उसे रिक्तियों की संख्या में शामिल किया गया है। पीसीएस प्री के परिणाम से पहले जितने और पदों के लिये अधियाचन प्राप्त होगा, उन्हें भी रिक्त पदों की संख्या में शामिल किया जायेगा। इससे कुल पदों की संख्या बढ़ भी सकती है।

-प्रभुनाथ

परीक्षा नियंत्रक, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग