- रजिस्ट्रार व गेल के अधिकारियों के बीच समझौते पर हुआ हस्ताक्षर

VARANASI

पीएम एनर्जी गंगा प्रोजेक्ट के तहत बीएचयू कैंपस स्थित आवासों, हॉस्टल्स एवं जलपान गृहों तक पाइप के जरिये खाना पकाने वाली गैस की सप्लाई की जायेगी। शुक्रवार को इस बाबत सेंट्रल ऑफिस में गेल इण्डिया लिमिटेड के जोनल डिप्टी जनरल मैनेजर भीखू राठौड़ व बीएचयू के रजिस्ट्रार डॉ नीरज त्रिपाठी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये। प्रोजेक्ट के अंर्तगत कैंपस स्थित क्ब्म्0 आवास, 80 हॉस्टल व जलपान गृहों में पाइप के माध्यम से पीएनजी आपूर्ति की जायेगी। अक्टूबर से यह प्रोजेक्ट शुरू हो जायेगा। इसके तहत एक स्थान पर गैस एकत्रित कर सप्लाई की जाएगी। इस अवसर पर बीएचयू लॉ सेल के कोऑर्डिनेटर प्रो अली मेहंदी, ज्वॉइंट रजिस्ट्रार संजय कुमार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार वीएस विद्यार्थी के अलावा गेल इण्डिया लिमिटेड के आनन्द खापरे, अनुराग शर्मा तथा मेकान कन्सल्टेन्ट के प्रतिनिधि मौजूद थे।