-ओपन यूनिवर्सिटी पहली बार स्टूडेंट्स को देगी ऑनलाइन मार्कशीट

--ऑनलाइन हस्ताक्षर की हुई डिजिटल मूल मार्कशीट परिणाम घोषित होते ही दूसरे दिन होगी अपलोड

DEHRADUN:

अगर आपने उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से एग्जाम दिया है। तो आपको रिजल्ट आने के बाद मार्कशीट के लिए स्टडी सेंटर्स में जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपनी मार्कशीट निकाल सकते हैं। इससे पहले यूनिवर्सिटी ऑफलाइन मार्कशीट देती रही है। लेकिन यूनिवर्सिटी का दावा है कि इस बार ऑनलाइन हस्ताक्षर की हुई डिजिटल मूल मार्कशीट परिणाम घोषित होते ही दूसरे दिन अपलोड कर दी जाएगी।

पहली बार हो रही शुरुआत

मोदी सरकार के डिजिटाइजेशन के प्रयोग को आगे बढ़ाते हुए एजुकेशन में अब अपग्रेड सिस्टम शुरू होने लगा है। पहले फीस, फिर परीक्षा और अब मार्कशीट को भी ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा रहा है। सूबे की ओपन यूनिवर्सिटी अब स्टूडेंट्स को ऑनलाइन मार्कशीट उपलब्ध कराएगी। विवि से जुड़े स्टूडेंट्स को अब अंकतालिकाओं को लेकर किसी प्रकार की फजीहत नहीं उठानी पड़ेगी। स्टूडेंट्स को ऑनलाइन माध्यम से मार्कशीट देने की व्यवस्था कर दी गई है। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो। पीडी पंत ने बताया कि वार्षिक परीक्षा सत्र ख्0क्म्-क्7 की परीक्षाएं भ् जुलाई ख्0क्7 को संपन्न हुई थी। अब यूनिवर्सिटी ने क्0 दिन के अंदर ही परीक्षा परिणाम निकालने शुरू कर दिए है। सत्र ख्0क्म्-क्7 की वार्षिक परीक्षा में फ्7फ्9ब् परीक्षार्थियों ने 77 पाठ्यक्रमों में परीक्षाएं दी थी। उन्होंने कहा कि इस बार विवि नया प्रयोग करने जा रहा है। प्रयोग के तहत प्रथम बार या प्रथम वर्ष प्रथम छमाही की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को मार्कशीट को ऑनलाइन मुहैया कराया जाएगा। खास बात यह कि ऑनलाइन हस्ताक्षर की हुई डिजिटल मूल मार्कशीट परिणाम घोषित होते ही दूसरे दिन अपलोड कर दी जाएंगी। परीक्षार्थी कहीं पर भी अपनी डिजिटल मूल अंकतालिका ऑनलाइन प्रिंट करा सकते है। उन्हें अब ऑॅफलाइन प्रिन्ट की हुई अंकतालिका नहीं दी जाएंगी। बाकि सत्र ख्0क्म्-क्7 से पूर्व के पंजीकृत छात्रों के लिए प्रिन्टेड ऑफ लाइन मार्कशीट ही दी जाएंगी। वे ऑनलाइन पूर्व की भांति अपना परिणाम बिना हस्ताक्षर की हुई अंकतालिका ऑनलाइन प्रिन्ट कर सकते हैं। प्रो। पंत ने कहा कि विवि का प्रयास है कि इसी माह के अंत तक सभी परिणाम घोषित कर दिए जाएं।