कोरिया से सौदा
पाक को मुंहतोड़ और सुरक्षित तरीके जवाब देने के लिए दक्षिण कोरिया के साथ 4800 करोड़ रुपए का सौदा हुआ है। इस सौदे में भारत दक्षिण कोरिया के साथ मिल कर एक विशेष किस्म की तोप का निर्माण करेगा देश की सीमा पार किए बिना पाक में अंदर तक तबाही मचा सकती है। इस सौदे की शर्तों के अनुसार कोरिया भारत को दस तोपें देगा जबकि उसकी तकनीक के आधार पर शेष तोपों का निर्माण भारत में ही होगा।
रांग नंबर के चलते एसिड पीड़िता की हुई शादी, आशीर्वाद देने पहुंचे विवेक ओबेरॉय

लार्सन ऐंड टुब्रो बनायेगी तोपें
इस सौदे के साथ ही लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी के हथियार र्निमाण के प्रवेश का रास्ता भी साफ हो गया है। मेक इन इंडिया के तहत एलएंडटी को करीब 45 सौ करोड़ की लागत से तैयार होने वाली तोपों को बनाने का आर्डर मिला है। 'एलएंडटी' ये तोपें दक्षिण कोरिया में अपनी सहयोगी कंपनी हान्वा टेक विन के साथ मिल कर बनायेगी।  
लद्दाख में जांबाजों को सैल्यूट करेंगी लखनऊ की 'बुलेट क्वीन'

बिना बॉर्डर पार किए पाकिस्‍तान में 40 km अंदर घुस कर 'सर्जिकल स्‍ट्राइक' करेगी यह तोप

वज्र-टी तोपें
इस तापों को वज्र-टी नाम दिया गया है। यह 155 एमम, 52 कैलिवर आर्टिलरी गन है। जिसकी रेंज 40 किलोमीटर है। यह दक्षिण कोरिया की के9 गन का अपग्रेड वर्जन है, जिसे भारत की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया जायेगा। थंडर तोपों को विश्व में सबसे बेहतरीन माना जाता है। फिलहाल ऐसी कुल 100 तोपें तैयार करने की योजना है।
तारिक फतेह ने शेयर किया चाइनीज डांसर का वीडियो, जिसने मनचले पाकिस्तानी को दिखाया अपना कुंगफू अवतार

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk