RANCHI: रिम्स कैंपस में जल्द ही डॉक्टर वैन की सवारी करते देखे जाएंगे। चौंकने की जरूरत नहीं है डॉक्टर्स कहीं घूमने नहीं, बल्कि यह व्यवस्था डॉक्टरों को रिम्स पार्किग से हास्पिटल तक लाने के लिए होगी। इसके लिए सुबह और दोपहर में ड्राप वैन की सुविधा ब्भ् मिनट के लिए होगी। जिसमें डॉक्टर्स को पार्किग से लाकर एडमिनिस्ट्रेशन ब्लाक तक छोड़ा जाएगा। हास्पिटल कैंपस में पार्किग व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रबंधन जल्द ही इस व्यवस्था को लागू करेगा।

जहां-तहां खड़ी गाड़ी तो जुर्माना

कैंपस की व्यवस्था सुधारने के लिए प्रबंधन ने कमर कस ली है। ऐसे में कैंपस में कोई भी बेतरतीब ढंग से गाडि़यां खड़ी करेगा तो उसकी गाड़ी खींच ली जाएगी। इसके साथ ही उससे जुर्माना भी वसूला जाएगा।

पार्किग में खड़ी हो सकती हैं फ्00 कारें

हास्पिटल कैंपस में स्टेडियम के बगल में मल्टी स्टोरेज पार्किग का निर्माण किया गया है। इसमें एक साथ फ्00 कारें पार्क हो सकती हैं। पार्किग में डॉक्टरों के लिए फ्री पार्किग की व्यवस्था है। जबकि बाहरी लोगों को इस सुविधा के लिए चार्ज तय किया गया है। जिसमें कार के लिए ख्0 रुपए और बाइक के लिए क्0 रुपए चार्ज है।