जूनियर ट्रंप से तलाक

दरअसल, शादी के 12 साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहू वेनेसा ट्रंप ने बेटे जूनियर ट्रंप को तलाक देने का फैसला किया है। इस बात की पुष्ट तब हुई, जब वेनेसा ने गुरुवार को पब्लिक कोर्ट में जूनियर से तलाक लेने की अर्जी दायर की थी। हालांकि, तलाक से सबंधित शिकायत की पूरी जानकारी और इसके पीछे के कारण को सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन इस मामले को लेकर इस कपल ने संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें सिर्फ इतना कहा कि 'शादी के 12 साल बाद हम दोनों ने अपना एक अलग रास्ता चुनने का फैसला किया है।'

इस साल में हुई थी शादी

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और वेनेसा ट्रंप ने 12 नवंबर, साल 2005 में शादी की थी और दोनों के पांच बच्चे हैं। खास बात ये है कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और वेनेसा ट्रंप की उम्र लगभग बराबर यानी 40 साल है। इस शादी की दिलचस्प बात ये रही कि उस समय डोनाल्ड ट्रंप इसमें शामिल नहीं हुए थे, लेकिन बावजूद इसके वहां की मीडिया ने इस शादी को खूब कवर किया था।

ट्रंप ग्रुप के सीईओ हैं जूनियर

बता दें कि ट्रंप के ग्रुप में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अभी सीईओ के पद पर कार्यरत हैं। इस तलाक को लेकर उनके ऑर्गेनाइजेशन से तत्काल टिप्पणी की मांग की गई है, लेकिन अभी तक उधर से कोई जवाब सामने नहीं आया है।

ब्रिटेन में अपने राजनयिकों के निष्कासन पर कड़ी प्रतिक्रिया देगा रूस

International News inextlive from World News Desk