-जेनरल टिकट के लिए अब घंटों लाइन में लगने की जरूरत नहीं

-सिक्का, रुपया या रेलवे से जारी स्मार्ट कार्ड के जरिए निकाल सकते हैं टिकट

JAMSHEDPUR: चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम जेएन बाकला की उपस्थिति में टाटानगर वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को टाटानगर स्टेशन पर सामान्य बुकिंग काउंटर भवन में लगे दो टिकट वेडिंग मशीन का उद्घाटन किया। सिक्का, रुपया या रेलवे से जारी स्मार्ट कार्ड के जरिये लोग केवल एक बटन दबाकर इस मशीन से सामान्य टिकट निकाल सकते हैं। मशीन के उद्घाटन के अवसर पर टाटानगर के सीआइ शंकर झा, बबन कुमार, स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य मलय मल्लिक समेत अन्य उपस्थित थे। इस मशीन के जरिये यात्री किसी भी स्टेशन का सामान्य टिकट केवल एक बटन दबाकर निकाल सकते हैं। इस मशीन के लग जाने से अब यात्रियों को सामान्य टिकट के लिए कतार में खडे़ होने की आवश्यकता नहीं होगी। मालूम हो कि टाटानगर स्टेशन से हजारों यात्री सामान्य बोगी में रोजाना सफर करते हैं।

कैसे करेगा काम

यात्री को अपने गंतव्य स्टेशन का बटन मशीन के स्क्रीन पर दबाना होगा। बटन दबाते ही कितने पैसे डालने हैं, स्क्रीन पर फ्लैश होने लगेगा। फिर उतनी रकम डालते ही टिकट मशीन से बाहर आ जायेगा। टिकट लेने के लिए यात्री एटीएम की तर्ज पर स्मार्ट कार्ड भी रेलवे के काउंटर से बना सकते हैं। एटीएम कार्ड की तरह ही स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा।