पिता के आईएएस बनने के सपने को करना है साकार

यूपी बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडिएट टॉपर रही आस्था सिंह का सपना आईएएस बनाना है। उन्होंने बताया कि उनके पिता आईएएस बनना चाहते थे, लेकिन बन ना सके। यही कारण है कि उन्होंने अपने पिता के सपने को आत्मसात कर लिया। वह पिता के अरमानों को पूरी शिद्दत के साथ पूरा करना चाहती है। मूलरूप से सुल्तानपुर के बनौसा बगिया चौराहा की रहने वाली आस्था अपने परिवार के साथ जोधवल एरिया में रहती है। पिता विवेक सिंह इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता है। मां लक्ष्मी सिंह गृहणी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी प्रेरणा मानने वाली आस्था बताती है कि उन्होंने प्रधानमंत्री से ही टाइम मैनेजमेंट सीखा है। पीएम उनके लिए प्रेरणा स्रोत हैं। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजूएशन करना चाहती है। उसके बाद आईएएस की तैयारी भूगोल विषय से करेंगी। नियमित पांच से छह घंटे की पढ़ाई के बाद डिस्ट्रिक्ट टापर बनी आस्था ने अभी से अपना ऐम और उसे पूरा करने के लिए प्लानिंग तैयार रखी है। इसके पहले हाईस्कूल की परीक्षा में भी आस्था ने ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, गंगापुरी से 89.8 प्रतिशत अंक के साथ सफलता हासिल की थी। उस वर्ष स्कूल में उनकी तीसरी पोजिशन थी।