विजयवाड़ा में है भगवान राम का मंदिर
जनाब हम बात कर रहे हैं दक्षिण भारत के विजयवाड़ा में रहने वाले यदिरेड्डी की जो भगवान को दान देने के बाद सुर्खियों में छाये हुए हैं। 75 वर्षीय यदिरेड्डी मंदिर के बाहर ही भीख मांगते हैं। पिछले दिनो येदिरेड्डी ने मंदिर में भगवान श्रीराम को चांदी का मुकुट दान में देकर सबको चौंका दिया। यदिरेड्डी की ओर से चांदी का मुकुट मंदिर में दान करने से सभी हैरान हैं। मंदिर प्रबंधन के लिए ये बात कोई नई नहीं है। यदिरेड्डी इससे पहले साईबाबा के लिए भी चांदी का मुकुट दान कर चुके हैं। मंदिर के चेयरमैन और विधायक गौतम रेड्डी ने बताया कि यदिरेड्डी इन मुकुटों पर डेढ़ लाख रुपए खर्च कर चुके हैं।

भगवान को ही मानते हैं अपना परिवार
श्रद्धालुओं के लिए होने वाले भंडारे में भी यदिरेड्डी 20 हजार रुपए दान कर चुके हैं। यदिरेड्डी पिछले कई सालों से मंदिर के आगे भीख मांग कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। भीख मांगकर जो भी पैसा इकट्ठा होता है वो भगवान को ही अर्पण कर देते हैं। यदिरेड्डी तेलंगाना राज्य के नालगोंडा जिले के रहने वाले है। बचपन में ही वो विजयवाड़ा आ गए थे। यहां उन्होंन 45 वर्षों तक रिक्शा चलाया। जब उम्र बढऩे लगी और रिक्शा चलाने में असमर्थ हुए तो उन्होंने मंदिर के बाहर भीख मांगना शुरू कर दिया। यदिरेड्डी के परिवार में कोई नहीं है इसलिए वो भगवान को ही परिवार मानते हैं। उनकी जो भी कमाई होती है उसे वो भगवान के लिए कुछ ना कुछ लेकर आते हैं और अपने भक्तिभाव के साथ अर्पण कर देते हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk