अब तक अजेय रहे हैं विजेंदर
भारत के स्टार पेशेवर मुक्केबाज और ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता रह चुके विजेंदर सिंह 5 अगस्त को चीनी बॉक्सर जुल्फिकार मैमतअली का सामना करने जा रहे हैं। विजेंदर ने अब तक प्रोफेशनल मुक्केबाजी का अपना हर मुकाबला जीता है। खास बात ये है कि उन्होंने अपने आठ मैंचों में से सात में नॉकआउट राउंड में जीत हासिल की है। जुलाई 2016 में विजेंदर ने ऑस्ट्रेलिया के मुक्केबाज केरी होप को मात दी थी। इसके बाद उन्हें अपना पहला डबल्युबीओ का टाइटल मिला और वो एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन बन गए थे।
सानिया मिर्जा का ट्रेडीशनल अवतार देखा क्या

मैमतअली में है दम
विजेंदर का सामना करने आये चीनी मुक्केबाज मैमतअली भी बेहतरीन फाइटर हैं और उनके पास डब्ल्यूबीओ ओरियंटल सुपर मिडिलवेट चैम्पियनशिप का खिताब भी है। उन्होंने भी 9 मैच खेले हैं और 8 में जीत हासिल की है। जुल्फिकार ने भी पांच मैच नॉक से जीते हैं। अफ्रीकी बॉक्सर थॉमस मशाली को हरा कर डब्ल्यूबीओ ओरियंटल सुपर मिडिलवेट चैम्पियनशिप का खिताब हासिल किया था।
विजेंदर सिंह Vs कैरी होप : जानें विजेंदर की इस जीत और ग्रैंड मुक्केबाजी की 10 बातें

इस मामले में चीनी मुक्‍केबाज पर भारी हैं विजेंदर

विजेंदर हैं इस मामले में बेहतर
मुकाबले के पहले दोनों ओर से जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। विजेंदर ने कहा कि चाइनीज माल ज्यादा नहीं चलता तो मैमतअली ने जवाब दिया कि दिखाउंगा चाइनीज ताकत। इसके बावजूद एक मामले में विजेंदर अपने सामने आये मुक्केबाज से बेहतर हैं। जहां वे आज एक भी पेशेवर मुकाबला नहीं हारे वही अली एक मैच हार चुके हैं। साथ ही वे सात बार नाक आउट मुकाबले जीते हैं जबकि अली ये कारनामा सिर्फ पांच बार कर पाये हैं।
आपके चहेते स्टार खिलाड़ी और उनके अनोखे टोटके

Sports News inextlive from Sports News Desk