इस विवाद के चलते आया कोहली का नाम

साउथ अफ्रीका के फॉर्मर स्पिनर पॉल हैरिस ने कागिसो रबाडा और स्टीव स्मिथ के बीच हुए विवाद में अब विराट कोहली का नाम घसीटा है। हैरिस ने कहा कि है कि इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली ने 'मसखरे' की तरह व्यवहार किया, लेकिन इसके बावजूद आईसीसी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। साउथ अफ्रीका के लिए 37 टेस्ट मैच खेलने वाले हैरिस ने आईसीसी के नियमों की अवहेलना के बाद कागिसो रबाडा पर लगे 2 टेस्ट मैचों का बैन लगाए जाने के बाद यह बात कही। आरोप को मानने से इनकार के बाद अनुशासनात्मक सुनवाई में उन पर मैच फीस का 50 परसेंट जुर्माना लगाया गया और 3 डिमेरिट प्वॉइंट्स दिए गए, जिससे उनके कुल 8 डिमेरिट प्वॉइंट्स हो गए। इस वजह से उनपर खुद ही दो मैचों के लिए बैन लग गया।

विराट कोहली को किसने कह दिया 'मसखरा',जानें कहां से शुरु हुआ यह विवाद

पेनाल्टी की है यह लड़ाई

ध्यान देने की बात यह है कि आईसीसी ने कोहली पर अंपायर को डंप बॉल के बारे में शिकायत करने और फिर गेंद को जमीन पर पटकने के आरोप में दोषी पाया था। प्रिटोरिया में हुए इस टेस्ट मैच के बाद कोहली पर मैच फीस का 25 परसेंट जुर्माना लगा और एक डिमेरिट प्वॉइंट्स उनके खाते में जुड़ा। रबाडा की बात करें तो उन पर मैच फीस का 50 परसेंट जुर्माना और 3 डिमेरिट प्वॉइंट्स की पेनल्टी लगाई गई। रबाडा के खाते में पिछले 24 महीने में 8 डिमेरिट प्वॉइट्स हो गए। नियमों के अनुसार वह दो टेस्ट मैचों के लिए अयोग्य हो जाते हैं। यह घटना आस्ट्रेलिया की पहली पारी के 52वें ओवर में हुई थी, जब स्लिप की ओर दौड़ते जाते हुए रबाडा का कंधा आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से टकरा गया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk