तोड़ा 500 से ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान

आइपीएल में पुणे के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने सचिन के एक और रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट आइपीएल में कप्तान के रूप में सचिन के दो संस्करणों में 500 से ज्यादा रन बनाने के कीर्तिमान को तोड़ दिया है। विराट अब आइपीएल में कप्तान के रूप में तीन अलग-अलग संस्करणों में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में 2010 में 618 रन और 2011 में 553 रन बनाए थे। विराट कोहली आरसीबी के कप्तान के रूप में 2013 में 634 और 2015 में 505 रन बनाकर सचिन की बराबरी पर थे। इस आइपीएल में अब तक विराट ने 8 मैचों में 541 रन बनाए हैं। दो अन्य कप्तान भी आइपीएल के एक सत्र में 500 रनों का बैरियर पार कर चुके हैं। गौतम गंभीर ने केकेआर के कप्तान के रूप में 2012 में 17 मैचों में 590 रन बनाए थे जबकि डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स के कप्तान के रूप में 2015 में 14 मैचों में 562 रन बनाए थे।

8 मैचों में 16 छक्के

विराट कोहली इस आईपीएल सीजन छाए हुए हैं। उप्होनें आईपीएल के इस सीजन के 8 मैचों में 16 छक्के लगाए हैं। उनसे ज्यादा छक्के अब तक उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स में किसी ने भी नहीं लगाए हैं। वहीं अन्य की बात करे तो हैदराबाद के डेविड वॉर्नर 19 छक्कों के साथ सबसे आगे हैं और अब कोहली 2 नंबर पर हैं, लेकिन आईपीएल के इस सीजन की बात करे तो इस बार उनसे ज्यादा चौके किसी खिलाड़ी ने नहीं लगाए हैं। वो अब तक 48 चौके लगा चुके हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk