जड़ा 26वां शतक

विराट कोहली सीरीज दर सीरीज नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। मोहाली में भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कोहली के बल्ले से एक सधी हुई पारी निकली और उन्होंने अपने वनडे करियर का 26वां शतक लगाया। मौजूदा दौर के अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों में शतकों के मामले में कोहली सबसे ऊपर हैं।

2016 में कुछ ऐसा रहा रिकॉर्ड ब्रेकर विराट कोहली का सफर

सचिन की बराबरी

वनडे में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 49 शतक बनाए हैं पर वो क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। सचिन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने भारत के लिए 16 शतक बनाए जिसमें से 14 मैच टीम इंडिया जीती है। लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिन ने 17 शतक बनाए हैं और इसमें से 14 मैच टीम इंडिया जीती है। यहां भी कोहली ने सचिन की बराबरी कर ली है।

2016 में कुछ ऐसा रहा रिकॉर्ड ब्रेकर विराट कोहली का सफर

8 मैचों में 560 रन

कोहली ने 62 मैच में 14 विजयी शतक लगाया तो सचिन ने 127 मैच में 14 विजयी शतक बनाए। वैसे 2016 कोहली के लिए शानदार रहा है। बात अगर टेस्ट की करें तो में कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रनों की शानदार पारी खेली है। विराट ने टेस्ट मे कुल 8 मैच खेले और उसमें 56 के औसत से 560 रन बनाए।

2016 में कुछ ऐसा रहा रिकॉर्ड ब्रेकर विराट कोहली का सफर

घरेलू मैदान में शानदार प्रदर्शन

घरेलू मैदान में विराट का प्रदर्शन कुछ ज्यादा ही खास रहा है। उन्होंने घरेलू मैदान में 309 रन बनाए हैं। कोहली का वन डे मैचों में भी प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। 10 मैचों में विराट ने 92 के औसत ये 739 रन बनाए है। विराट का हाईएस्ट स्कोर 154 रहा। विराट ने 3 शतक जड़े। वन डे मैचों मे घरेलू मैदान में उन्होंने जहां 358 रन बनाए वहीं देश के बाहर उन्होंने 381 रन बनाए।

2016 में कुछ ऐसा रहा रिकॉर्ड ब्रेकर विराट कोहली का सफर]

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk