टीम इंडिया के कैप्टन और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटे बच्चे के रोने का वीडियो शेयर किया है। बच्चे के रोने की वजह है उसकी मां की डांट और मार। इस बच्चे की मां उसे टेबल्स यानी गिनती सिखाने के लिए पूरी जद्दोजहद कर रही है। छोटा बच्चा अपनी उम्र के लिहाज से जितना लर्न कर सकता है कर रहा है, लेकिन उसकी मां तो उसे अभी तो आइंसटीन बनाने पर तुली हुई है। शायद इसीलिए तो जरा सी गलती पर इस नन्हे से बच्चे को जमकर डांट तो पढ़ ही रही है, बीच-बीच में उसे चांटा पर पड़ जाता है। विराट कोहली ने यह वीडियो यही बताने के लिए शेयर किया है कि मां बाप कई बार अपनी ख्वाहिशों को बच्चों पर लादने के लिए उनके साथ कैसा बर्ताव करते है।

इस नन्‍हें बच्‍चे को रोता देख छलनी हो गया विराट कोहली का दिल,तो शेयर कर डाली उसकी कहानी

 

विराट कोहली ने इस वीडियो पोस्ट के साथ लिखा है कि यह बहुत ही शॉकिंग है कि कि बच्चे के दर्द और गुस्से को नजरअंदाज करते हुए पढ़ाई के लिए उसे इतना डांटा मारा जा रहा है। इतना छोटा बच्चा इतनी डांट मार के बाद क्या सीख पाएगा। बच्चों के साथ प्यार और लगाव का भाव तो इस मां ने खिड़की से बाहर ही फेंक दिया है।

 

 

 

दुनिया के सबसे खतरनाक इन 5 गेंदबाजों का सामना करने में होती थी बल्लेबाजों की हालत खराब

छोटे बच्चे पर इस तरह के मानसिक अत्याचार का यह वीडियो विराट कोहली के अलावा क्रिकेटर शिखर धवन ने भी शेयर किया है, लेकिन विराट द्वारा शेयर किए वीडियो को अबतक लगभग 16 लाख बार देखा जा चुका है। हजारों लोग इस वीडियो में बच्चे की मां का खराब व्यवहार देखकर बहुत गुस्से में भर गए और उन्होनें विराट को थैंक्स कहने के साथ ही इस मां को बहुत भला बुरा भी कहा।

 

वैसे विराट द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देख कर हमें ऐसा लग रहा है कि जब से अनुष्का उनके ज्यादा नजदीक आई है तब से विराट ज्यादा सोशल और इमोशनल हो गए हैं वैसे आपको क्या लगता है।


एक मैच 19 विकेट - एक रिकॉर्ड, जो 61 साल से कोई नहीं तोड़ पाया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk