कोहली को गलती बताने वाला कोई चाहिए

पिछले दो सालों से लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतते आए भारतीय कप्तान विराट कोहली को साउथ अफ्रीका में गहरी चोट लगी। यहां वह टेस्ट सीरीज हार गए। इस हार की वजह क्या थी, यह सभी को पता है। पिछले दो मैचों में भारत हारा है उसके जिम्मेदार बल्लेबाज रहे। कप्तान कोहली ने सही टीम चयन किया नहीं और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। विराट को मिली इस करारी शिकस्त पर पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का भी बयान आया है। सहवाग ने एक इंटरव्यू में बोला कि, विराट कोहली को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है तो मैदान पर उन्हें गलतियां बता सके।

टीम में ऐसा कोई नहीं,जो विराट कोहली को उनकी गलतियां बताएं : सहवाग

गलत फैसलों पर हो रोक-टोक

सहवाग ने निशाना साधते हुए कहा कि, हर टीम में 4-5 ऐसे खिलाड़ी होते हैं तो कप्तान को सलाह देते हैं और उन्हें मैदान पर गलतियां करने से रोकते हैं। मौजूदा भारतीय टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं दिखता जो कोहली के गलत फैसले पर रोक-टोक कर सके। कभी-कभार मैदान पर कप्तान कुछ फैसले गलत ले लेते हैं ऐसे में उन्हें समझाने वाला कोई फील्ड पर होना चाहिए। हालांकि सहवाग ने आगे कहा कि, कोच रवि शास्त्री इस मुद्दे पर कोहली से जरूर बात करते होंगे।

टीम में ऐसा कोई नहीं,जो विराट कोहली को उनकी गलतियां बताएं : सहवाग

पूर्व अफ्रीकी कप्तान भी उठाने लगे सवाल

दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल कप्तान ग्रीम स्मिथ ने विराट कोहली की काबिलियत पर संदेह जताया है। स्मिथ को संदेह है कि कोहली लंबे समय तक अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवा सकते हैं। स्मिथ ने कहा कि कोहली के सपोर्ट स्टाफ में ऐसा कोई शख्स होना चाहिए जो उनके विचारों को चुनौती देकर उन्हें अच्छे कप्तान के रूप में विकसित होने में मदद करे। पूर्व द. अफ्रीकी कप्तान ने कहा, यदि कोहली के साथ कोई ऐसा शख्स मौजूद रहे जो उनके साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करे और सकारात्मक परिणाम निकले तो यह उनके लिए अच्छा होगा। यदि वे अच्छे विचारों को सुनकर आगे बढ़ेंगे तो एक अच्छे कप्तान के रूप में विकसित हो सकते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk