सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी पार्टनरशिप्स

04  रोहित-विराट

03  गंभीर-विराट

03  सौरव-सचिन

03  थरंगा-जयवर्धने

विराट ने एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा

इंडियन कैप्टन विराट कोहली ने रविवार को साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पछाड़कर सबसे तेज 9000 वनडे रन पूरे कर लिए। विराट ने ग्रीनपार्क में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके लिए उन्होंने अपने 202 वनडे मैचों की 194 पारियों का समय लिया। अब तक यह रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम था, जिन्होंने इसे 214 मैचों की 205 पारियों में पूरा किया था। विराट ने 83 रन पर पहुंचते ही यह कीर्तिमान स्थापित किया। उनसे पहले इंडिया के लिए यह कीर्तिमान सौरव गांगुली के नाम था, जिन्होंने 228 पारियों में इसे हासिल किया था। वहीं सचिन ने 235 पारियों में 9 हजार रन का आंकड़ा छुआ था।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा बार 200 की साझेदारी करने वाली है विराट-रोहित की जोड़ी

रोहित के 150 छक्के

रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान 2 छक्के जमाए और इसके साथ ही वनडे करियर में अपने 150 छक्के भी पूरे कर लिए। हालांकि अगर वो 5 वनडे मैच पहले यह आंकड़ा छूते तो सबसे कम पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बन जाते। फिलहाल सबसे तेज 150 छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी के नाम है, जिन्होंने 160 मैचों में यह कारनामा किया था। इसके बाद रोहित की बारी आती है। उन्होंने इस मार्क को छूने के लिए 165 वनडे मैचों का समय लिया। एबी डिविलियर्स ने 176 में, क्रिस केन्र्स ने 189 में तो धोनी और मैकुलम ने 192 मैचों में 150 छक्के जमाए हैं।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा बार 200 की साझेदारी करने वाली है विराट-रोहित की जोड़ी

रोहित शर्मा के 1000 रन भी पूरे

रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान 2017 में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले वह महज दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले इंडियन कैप्टन विराट कोहली ही इस साल यह करिश्मा कर सके हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (983), साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (956) और साउथ अफ्रीका के ही फाफ डु प्लेसिस (905) भी इस आंकड़े के बेहद करीब हैं।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा बार 200 की साझेदारी करने वाली है विराट-रोहित की जोड़ी

ग्रीनपार्क का सबसे विराट स्कोर

रोहित शर्मा और विराट कोहली की दमदार सेंचुरीज की मदद से इंडिया ने कीवीज के खिलाफ 50 ओवर्स में छह विकेट पर 337 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जो ग्रीनपार्क में भी किसी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। 1996 से लेकर इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेले गए मैच को मिलाकर यहां अभी तक कुल 15 वनडे खेले गए हैं, जिसमें आज से पहले केवल एक बार ही 300 का आंकड़ा पार हुआ था। वह भी वर्ष 2015 में साउथ अफ्रीका ने इंडिया के खिलाफ बनाया था। इस मैच में अफ्रीका ने पहले खेलकर 50 ओवर्स में पांच विकेट पर 303 रन बनाए। जवाब में इंडिया 7 विकेट पर 299 रन ही बना सका था।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा बार 200 की साझेदारी करने वाली है विराट-रोहित की जोड़ी

सबसे बड़ी साझेदारी

ग्रीनपार्क में रोहित और विराट के बीच दूसरे विकेट के लिए 230 रनों की साझेदारी हुई, यह भी इस मैदान में अब तक कि किसी भी पायदान पर बनाई गई सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच यह 12वीं साझेदारी भी थी। विराट ने यहां पर पहली सेंचुरी बनाई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk