विराट हैं आजकल फार्म में,काट के दोबारा लिख लो क्रिकेट के ये सब रिकॉर्ड
विराट ने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ करियर का चौथा दोहरा शतक बनाया। 200 रन के आंकड़े को छूते ही विराट कोहली ने सर डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ ने लगातार तीन टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक जड़ा था लेकिन विराट ने इनसे आगे निकलते हुए लगातार चौथा दोहरा शतक जड़ दिया।

विराट हैं आजकल फार्म में,काट के दोबारा लिख लो क्रिकेट के ये सब रिकॉर्ड
विराट कोहली ने एक होम सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। विराट के नाम इस सीजन में 15 पारियों में 1168 रन हो गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज था। सहवाग ने 2004-05 के घरेलू सीजन में 17 पारियों में 69.06 की औसत से 1105 रन बनाए थे।

विराट हैं आजकल फार्म में,काट के दोबारा लिख लो क्रिकेट के ये सब रिकॉर्ड
चौथे विकेट के लिए विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने 200 से ज्यादा रन की साझेदारी की। यह तीसरा मौका है जब इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 200 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई है। इस मामले में विराट-रहाणे की जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की बराबरी पर पहुंच गई है। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए तीन बार 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई थी।

विराट हैं आजकल फार्म में,काट के दोबारा लिख लो क्रिकेट के ये सब रिकॉर्ड
2016-17 का यह सीजन विराट कोहली के लिए काफी सफल रहा है। पहली बार किसी सीजन में उन्हें इतने मैच खेलने को मिले और उन्होंने 1000 रन का आंकड़ा पार किया।

विराट हैं आजकल फार्म में,काट के दोबारा लिख लो क्रिकेट के ये सब रिकॉर्ड
विराट कोहली ने भूतपूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गास्वकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय कप्तानों में कोहली नंबर वन पर पहुंच गए। इससे पहले गावस्कर ने 1979-80 में 119 चौके लगाए थे, जबकि कोहली के खाते में 121 चौके हैं।

विराट हैं आजकल फार्म में,काट के दोबारा लिख लो क्रिकेट के ये सब रिकॉर्ड
विराट कोहली ऐसे बैट्समैन बन गए हैं जिन्होंने जितनी टीमों के साथ टेस्ट खेला है, सभी के खिलाफ शतक जड़ा है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk