-टाटा कंसल्टेंसी ने तैयार किया है 1लीनिक

-इस्टर्न जोन का पहला वर्चुअल 1लीनिक

RANCHI (14 Dec) : मेडिका में गुरुवार को वर्चुअल क्लीनिक की शुरुआत की गई, जहां मरीज डॉक्टरों से वीडियो कॉलिंग के जरिए सलाह ले रहे हैं। यह क्लीनिक टाटा कंसल्टेंसी ने तैयार किया है। एजीएम अनिल कुमार ने बताया कि इस्टर्न जोन का यह पहला क्लीनिक है। जिसकी मदद से आप दूर बैठे मेडिका के अन्य डॉक्टरों से कंसल्ट कर सकेंगे। इसके अलावा डॉक्टर वहीं से आपकी रिपोर्ट देखकर आपको दवा प्रेस्क्राइब करेंगे। फिलहाल यह सुविधा गुरुवार को 3-5 बजे शाम को मिलेगी। इस दौरान इंड्रोक्रेनोलॉजिस्ट डॉ। कौशिक विश्वास अवेलेबल रहेंगे। वहीं अप्वाइंटमेंट लेकर कोई भी मरीज किसी भी दिन डॉक्टर से कंसल्ट कर सकता है। पीआरओ आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ। पूर्वा रंजीत मेहता से कंसल्ट करने के लिए बुधवार को 1-2 बजे का टाइम फिक्स किया गया है। आन कॉल भी डॉक्टर अवेलेबल रहेंगे।

टाइम व खर्च बचेगा

एजीएम अनिल ने बताया कि यह सुविधा मेडिका में शुरू हो जाने से लोगों का खर्च तो बचेगा ही साथ ही टाइम की भी बचत होगी। चूंकि कई बार मेडिका में इलाज कराने के दौरान मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने की सलाह दी जाती थी। या फिर डॉक्टर को आन कॉल इलाज के लिए बुलाया जाता था। वर्चुअल क्लीनिक के चालू हो जाने से इलाज आनलाइन होगा, साथ ही उन्हें दवा भी प्रेस्क्राइब कर दी जाएगी। जिसका प्रिंट निकालकर मरीज को दे दिया जाएगा। गुरुवार को 14 मरीजों ने वर्चुअल क्लीनिक में डॉक्टरों से मुफ्त सलाह ली। हालांकि इसके लिए प्रबंधन चार्ज तय कर रहा है।