- निकाय चुनाव मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन होगा आज, नाम बढ़ाने, संशोधन के लिए BLO से मिलकर ले सकते हैं फॉर्म

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अगर आप जल्दी ही होने वाले निकाय चुनावों में वोट देने के लिए तैयार हैं लेकिन आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आपके पास मौका है अपना नाम मतदाता लिस्ट में जुड़वाने का। मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन सोमवार को होगा। कोई भी व्यक्ति इस मतदाता सूची को देख सकता है। नाम बढ़ाने, संशोधन व नाम काटने के लिए आवेदन फॉर्म जोनल कार्यालय व बीएलओ से लिया जा सकता है। दावे-आपत्तियां नौ से क्भ् मई तक दी जा सकेगी। निस्तारण क्म् से क्9 मई के बीच होगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन ख्भ् मई को होगा।

संडे को भी हुआ काम

छुट्टी के दिन रविवार को भी परिसीमन के बाद बदले क्षेत्र के मुताबिक मतदाताओं के स्थानांतरण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया। निकाय व पंचायत कार्यालय का कहना है कि मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन के बाबत तैयार कर लिया गया है। इस कार्य में बीएलओ पूरा दिन लगे हैं। दूसरी तरफ ईवीएम एफएलसी यानी फ‌र्स्ट लेवल चेकिंग को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू होते ही अन्य कार्यो में तेजी आएगी।