इस पाक गेंदबाज ने तोड़ा भुवनेश्र्वर का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्र्वर कुमार ने वनडे क्रिकेट में एशिया के सबसे महंगे गेंदबाज का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया था। अब यह रिकॉर्ड एक पाक गेंदबाज के नाम हो गया है। भुवनेश्वर ने यह रिकॉर्ड पिछले साल अक्टूबर में बनाया था। पिछले साल 25 अक्टूबर को मुंबई में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबले के शुरुआत में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी पर बाद में वह अपनी लाइन और लेंथ से भटक गए। उन्होंने 10 ओवर में 106 रन दे डाले। मैच के शुरुआती ओवर मे उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला था। इस तरह उन्होंने 9 ओवर मे ही शतक पूरा करवाया था।

पाक गेंदबाज के नाम दर्ज है और भी ऐसे रिकॉर्ड

एशियाई खिलाड़ी के रूप में भुवनेश्वर कुमार वनडे के सबसे महंगे गेंदबाज बने थे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने दो दिन पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 110 रन लुटा दिए और यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस गेंदबाज की ताबड़तोड़ धुनाई कर डाली। इंग्लैंड ने इस मैच में 444 रन ठोके थे। वनडे इतिहास में किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड एक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के नाम दर्ज है। पाक के शीर्ष दो महंगे गेंदबाजों में वहाब का ही नाम है। 17 मार्च 2013 को जोहांसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 10 ओवर फेक कर विरोधी टीम को 93 रन बनाने का मौका दिया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk