-प्लेटफार्म एक पर यात्री सुविधा को लगाई गई दो वाटर वेंडिंग मशीन, अनवरगंज में प्रतिदिन दस हजार यात्री का है आवागमन

KANPUR : रेलवे बोर्ड ने अनवरगंज स्टेशन से प्रतिदिन सफर करने वाले लगभग दस हजार यात्रियों को गर्मी में राहत दी है। पहल करते हुए स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर चार वाटर वेंडिंग मशीन लगवा दी गई हैं, जो इसी सप्ताह चालू भी हो जाएंगी।

अनवरगंज से 23 ट्रेनों का आवागमन

अनवरगंज स्टेशन मास्टर सुधाकर दत्त मिश्रा ने बताया कि अनवरगंज स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 23 यात्री ट्रेनों का आवागमन है। स्टेशन में वाटर वेंडिंग मशीन लगने से स्टेशन में आने जाने वाले लगभग दस हजार यात्रियों को गर्मी में काफी राहत मिलेगी। यात्री वाटर वेडिंग मशीन की सेवा इसी सप्ताह से यात्री ले सकेंगे। एनसीआर पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि अनवरगंज स्टेशन में वाटर वेंडिंग मशीन लगवा दी गई है। सेंट्रल स्टेशन में भी जल्द ही विभिन्न प्लेटफार्मो में यात्रियों की सुविधा के लिए वाटर वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी।