आगरा। सुबह तेज धूप, शाम को बादल के साथ तेज आंधी ने मौसम के मिजाज ही बदल दिए। देर रात कई इलाकों से छिटपुट बारिश के साथ तेज आंधी और तूफान आया। खबर लिखे जाने तक आसमान में काले बादल और तेज ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी रहा। मानसून के चलते ही जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

लाइट गुल, पेड़ टूटे

सोमवार को सुबह से शाम तक सूरज की तपिश से गर्मी रही। वहीं रात में अचानक बादलों ने डेरा डाल दिया। तेज हवाएं चलने लगी और रात में तेज अंधड़ और तूफान चलने लगा। इससे कई इलाकों की लाइटें गुल हो गई। तेज आंधी से मानसून में अचानक परिवर्तन आ गया। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने 17 अप्रैल के लिए अलर्ट तक जारी कर दिया है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 16 अप्रैल की रात तक आंधी व तूफान की संभावना जताई है। किसान टेंशन में आ गया। आमजन भी बेहाल हो उठे।

11 अप्रैल की आई याद

16 अप्रैल की रात तेज आंधी ने 11 अप्रैल के अंधड़ की याद दिला दी। आंधी को देखते हुए बिजली काट दी गई। इस हवा-पानी से लोग सहमे गए।