- मौसम विभाग ने जारी किया एक और अलर्ट

DEHRADUN : तीन दिन की राहत के बाद दून में सोमवार को फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बाकायदा इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने देहरादून सहित उत्तरकाशी और चमोली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

आज भी कई स्थानों पर बारिश

गुरुवार की बारिश के बाद दून में शनिवार को भी काफी उमस भरा मौसम रहा। दून का अधिकतम तापमान फ्क्.भ् डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान ख्ब्.म् डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने आज आमतौर पर बादल छाये रहने और गर्जन के साथ एक या दो दौर बारिश होने की संभावना जताई है।

सोमवार को भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दून में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। दून के अलावा उत्तरकाशी जिले में भी सोमवार को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इससे पहले रविवार को चमोली जिले में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने तीनों जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान राज्य के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की गई है।