इंडियन टीम की बैटिंग के दौरान ओपनर मुरली विजय के आउट होने के बाद क्रीज पर बैटिंग के लिए एक्टिंग कैप्टन विराट कोहली आए. थोड़ी देर पहले विजय को आउट कर चुके कांन्फिडेंस से भरे ऑस्ट्रेलियन फास्ट बॉलर मिचेल जॉनसन ने उनका वेलकम एक खतरनाक बाउंसर से किया. जॉनसन की ये गेंद फुल स्पीड से सीधे जाकर कोहली के हेलमेट पर लगी और एक सेकेंड के लिए स्टेडियम में मौजूद सभी लोग शॉक्ड हो गए, सारे ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स से लेकर अंपायर तक स्टैंड स्टिल खड़े रह गए. हरेक को उस मोमेंट की याद आ गयी जब बाउंसर लगने से ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की डेथ हुई थी.

असल में जॉनसन ने 31 ओवर की सेकेंड बॉल बाउंसर की शक्ल में विराट कोहली को डाली और कोहली उस गेंद को समझ नहीं पाए, लिहाजा कोहली ने अपना सिर झुका लिया, लेकिन उनका स्पैक्युलेशन गलत निकला और गेंद सीधा हेलमेट से जा टकराई. इधर बॉल कोहली के हेलमेट से लगी और उधर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भाग कर कोहली का हाल जानने के लिए उनके पास पहुंच गई.

johanson bouncer hits Virat

जॉनसन और ऑस्ट्रेलिया के कैप्टून माइकल क्लार्क सबसे पहले दौड़कर कोहली के पास आए और उनका हाल पूछा. उन्होंने कोहली से बात की और फिर क्लार्क ने टेंशन में दिख रहे जॉनसन के शोल्डर पर कंसोल करने के लिए हाथ रख कर प्रेस किया. फील्ड पर प्रेजेंट अंपायर ने भी कोहली से ओवर खत्म होने की बात की और उनका कान्फिडेंस बूस्ट किया.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk