तो ये है इनका नया प्रोजेक्ट...
यूं तो चेतन भगत की पांच बेहतरीन कहानियां अब तक हमारे सामने हैं. इनमें से चार की कहानियां तो फिल्मों के रूप में भी हमारे सामने आ चुकी हैं. ये हैं 'कायपोचे', 'टू-स्टेट्स', 'थ्री-इडियट्स', 'किक'. 'Half Girlfriend' पर फिल्म को लेकर अभी चर्चा ही चल रही है. अब सवाल ये उइता है कि इतने प्रोजेक्ट्स पूरे करने के बाद चेतन का नया प्रोजेक्ट क्या है. उनका नया प्रोजेक्ट है आराम. अरे नहीं ये उनकी नई किताब का नाम नहीं है. दरअसल चेतन कहते हैं कि 2014 उनके लिए फिल्म 'टू-स्टेट्स', 'किक' और अब 'Half Girlfriend' के साथ काफी हेक्टिक रहा. किसी एक के लिए पूरे साल इतना काम करना काफी से भी ज्यादा होता है. इसके साथ ही 2014 चुनावों का साल भी रहा, तो कई कॉलम्स में भी वह व्यस्त रहे. इतनी मेहनत को देखते हुए अब चेतन एक ब्रेक लेना चाहते हैं, कुछ आराम करने के लिए. इसके साथ ही अपने पाठकों को वो ये संदेश भी देना चाहते हैं कि वह उनसे बहुत प्यार करते हैं और वो ये बात दिल से कह रहे हैं. वह कहते हैं कि उनका सहयोग ही उन्हें उन्नति की ऊचाइंयों तक ले जाता है. इन्हीं से उनके सपने सच होते हैं. यही कारण है कि वो हर बार एक नई कहानी लिखने के लिए प्रेरित हो जाते हैं.     

क्या है 'Half-Girlfriend'
'Half-Girlfriend' के बारे में चेतन बताते हैं कि ये कहानी है बिहार के एक लड़के की, जो अच्छी तरह से इंग्लिश नहीं बोल पाता, लेकिन दिल्ली में रहने वाली एक अमीर लड़की से प्यार कर बैठता है. अब क्या होता है जब दो अलग-अलग क्लास के लोग एकदूसरे से प्यार करने लगते हैं. इस पर आधारित है Half Girlfriend की पूरी कहानी. चेतन का कहना है कि उनके हिसाब से 'Half Girlfriend' एक अद्वितीय भारतीय घटना है, ऐसे समय की जबकि लड़के और लड़कियां एक दूसरे के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर बहुत ज्यादा क्लियर नहीं है. कहानी में लड़का ये सोचता है कि वो उस लड़की के लिए उसके दोस्तों से कहीं ज्यादा बढ़कर है, लेकिन लड़की अभी भी उसकी गर्लफ्रेंड नहीं बनी है. ऐसे में उनके दिमाग में इस कहानी के टाइटल ने दस्तक दी 'Half-Girlfriend' के रूप में. कहानी के बारे में और ज्यादा बताते हुए चेतन कहते हैं कि कहानी में खासतौर पर दो लोग हैं. लड़के का नाम है माधव और लड़की का नाम है रिया. दोनों दिल्ली के सेंट स्टीफेन्स कॉलेज में मिलते हैं. माधव एक बेहद छोटे से शहर से है. वह जिस जगह से है वह बिहार का लगभग एक ग्रामीण क्षेत्र ही है. माधव जैसे ही कॉलेज ज्वाइन करता है, तो रिया को देखते ही उसे रिया से प्यार हो जाता है. इससे ज्यादा आगे बताने को लेकर चेतन कहते हैं कि इसके आगे ज्यादा मजा आपको पढ़ने में आएगा. हां, दोनों के बीच की कहानी में आगे कई सारे रोचक मोड़ और उतार-चढ़ाव हैं.

half girlfriend के बाद किस नए प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे हैं चेतन भगत 

अपनी किताबों पर फिल्में बनने पर काफी खुश हैं
अपनी किताबों पर फिल्में बनने की बात पर चेतन कहते हैं कि वह इस मामले में खुद को काफी सौभाग्यशाली मानते हैं. वह कहते हैं कि अब तक की उनकी पांच किताबों में से 4 पर फिल्में बन चुकी हैं. 'कायपोचे', 'थ्री इडियट्स', '2 स्टेट्स' की कहानी देने के बाद उनको मौका मिला फिल्म 'किक' के लिए स्क्रीन प्ले राइटिंग करने का. ये सलमान खान स्टारर एक बड़े बजट की फिल्म थी. इस नजरिए ये किताबों को अपने लिए बेहद खास मानते हैं चेतन भगत. 'Half Girlfriend' के बारे में एक बार फिर से चेतन बोलते हैं कि ये वाकई काफी कठिन किताब है. इसको लिखने में उन्हें कई तरह के ऑर्ब्जनेशन करने पड़े. सबसे पहले तो किसी ग्रामीण क्षेत्र का अनुभव लेना पड़ा. अब उसके किताब के रूप में आखिरी परिणाम से वह काफी खुश हैं.

क्लिक करें इसे भी : Chetan Bhagat के चार उपन्यास और बॉलीवुड की चार फिल्में  

लिखने के अलावा ये भी करते हैं चेतन
किताबें लिखने के अलावा चेतन एक अच्छे वक्ता भी हैं. अपने इस वक्ता होने के गुण्ा से उन्हें कॉरपोरेट ऑफिस और कलीग्स के बीच में बोलने का 300 बार मौका मिला. चेतन बताते हैं कि दो बड़े प्रतिष्ठित अखबारों में वह कॉलम भी लिखते हैं. यह उनको काफी पसंद है. इसके अलावा उन्होंने कुछ स्क्रीनप्ले लिखने सरीखे काम भी किए. 'किक' की कहानी इसी का एक उदाहरण है. इसके अलावा वह समय-समय पर TV शो भी करते रहते हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk