इंग्लैंड का सबसे पुराना ग्राउंड है मैनचेस्टर एरेना
1995 में मैनचेस्टर एरेना को बनाया गया था। इसे मैन एरेना के नाम से जाना जाता है। यह हंट्स बैक में बना हुआ है जो इंग्लैंड के मैचचेस्टर शहर में स्थित है। इसे एसएमजी यूरोप द्वारा संचालित किया जाता है। यह इंग्लैंड का सबसे बड़ा और पुराना स्टेडियम है। यहां एक साथ 21000 लोग मैच और कॉन्सर्ट का मजा ले सकते हैं। जब हमला हुआ उस दौरान यहां 20 हजार से ज्यादा लोग थे। 2007 में इसे प्रिस्टीजियस इंटरनेशनल वेन्यु के अवार्ड से भी नवाजा गया था।
जानें ऐसा क्‍या खास है मैनचेस्‍टर एरेना में

विक्टोरिया स्टेशन के पास एरेना
इसे ओव अरूप एंड पार्टनर्स और ऑस्टिन स्मिथ लार्ड ने डिजाइन किया था। यह विक्टोरिया स्टेशन के पास है लेकिन इसे बनाते समय स्टेशन को न तो बंद किया गया और न ही उसे किसी तरह का नुक्सान पहुंचा। इसके साथ एक ग्लास टावर भी बनना था जिसे बाद में ताल दिया गया। सबसे पहले यहां पर एक 7 स्क्रीन वाला सिनेमा था जिसे अब एक कॉल सेंटर की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इस बड़े से ग्राउंड पर एक 105 मीटर चौड़ी छत है जिससे साउंड के एको की दिक्कत नहीं आती।
जानें ऐसा क्‍या खास है मैनचेस्‍टर एरेना में

21 हजार लोग एक साथ बैठ सकते हैं
यह एरेना यूरोप का ऐसा पहला इंडोर वेन्यू था जहां लोग 360 डिग्री में बैठ सकते थे। इस एरेना को 2000 के समर ओलंपिक्स की बिट जीतने की खुशी में बनाया गया था। इसे 1995 में खोला गया था। इस दौरान इसके कई नाम बदले। इसका नाम मैनचेस्टर एरेना इसे 2012 में मिला। यह एक मल्टीपर्पज स्पेस है। यहां कई तरह के इंडोर खेल होते हैं साथ ही म्यूजिक कॉन्सर्ट भी होते हैं। मैनचेस्टर एरेना में सोमवार रात हुए धमाके में करीब 22 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और करीब कई लोग घायल हैं। यहां मशहूर पॉप सिंगर एरियाना ग्रैंड का कॉन्सर्ट चल रहा था। यह एक आतंकवादी हमला था जिसमें हमलावर भी मारा गया।
जानें ऐसा क्‍या खास है मैनचेस्‍टर एरेना में

दुनिया का सबसे बिजी एरेना है ये
इसे दुनिया के सबसे बीजी एरेना में से एक माना जाता है क्योंकि यहां हर समय कोई न कोई इवेंट होता रहता है और इसकी बुकिंग करने में लोगों को काफी दिक्कत आती है। इस ग्राउंड में मडोना, लेडी गागा, द रोलिंग स्टोन्स जैसे सुपरस्टार्स के कॉन्सर्ट होते रहते हैं। 2002 में यहा कॉमनवेल्थ गेम्स के कुछ इवेंट का भी आयोजन किया गया था। 2012 ओलंपिक में बास्केट बॉल वार्मअप गेम ब्रिटेन और यूएस की बीच इसी ग्राउंड में हुआ था। इस मैच को यूएस ले 118-78 से जीता था। इसका इतिहास काफी पुराना है।
जानें ऐसा क्‍या खास है मैनचेस्‍टर एरेना में

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk