अश्विन हैं रैकिंग में शीर्ष पर

बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में शुरू हो रहे टेस्ट मैच में आईसीसी गेंदबाजों की शीर्ष रैंकिंग का भी मुकाबला होगा। अश्विन टैस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। जडेजा उनसे 8 ही अंक पीछे हैं। अक्तूबर 2016 में इंदौर में न्यूजीलैंड पर 321 रन से मिली जीत के बाद से अश्विन रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन इस श्रृंखला में भाग ले रहे तीसरे सर्वोच्च रैंकिंग वाले 14वां स्थान पर हैं। भारत के ईशांत शर्मा 23वां, बांग्लादेश के मेहदी हसन 36वां, भारत के उमेश यादव 37वां और बांग्लादेश के ताजुल इस्लाम 39वां स्थान पर हैं। इन सभी के पास अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका है।

विराट हैं बल्लेबाजी में शीर्ष पर

बात अगर बल्लेबाजों की करें तो भारतीय कप्तान विराट कोहली शीर्ष पर काबिज हैं। आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से 58 अंक पीछे हैं। चेतेश्वर पुजारा (12वां), अजिंक्य रहाणे (15वां), शाकिब (22वां), मुरली विजय (27वां), तामिम इकबाल (28वां) और मोमिनुल हक (29वां) भी अपनी रैंकिंग सुधार सकते हैं। टीम रैंकिंग में भारत शीर्ष पर काबिज है। बांग्लादेश उससे 58 अंक पीछे नौवे स्थान पर है। बांग्लादेश को जीतने पर पांच अंक मिलेंगे जबकि भारत के 120 से घटकर 118 अंक रह जाएंगे। भारत को जीतने पर एक अंक मिलेगा और बांग्लादेश का एक कम हो जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk