बजट 2017 होगा पेश! क्‍या जेटली की पोटली में इन 5 टैक्‍सों पर मिलेगी राहत?

टैक्स छूट का दायरा बढ़ेगा:

अभी तक ढाई लाख की छूट है। उम्मीद है कि चार लाख हो जाए। वहीं एक्सपर्ट कह रहे हैं कि तीन लाख तो हो ही सकती हैं।  दस बातें जो बजट के बारे में आपको जाननी चाहिए

बजट 2017 होगा पेश! क्‍या जेटली की पोटली में इन 5 टैक्‍सों पर मिलेगी राहत?

टैक्स की दरें कम होंगी:
सरकार ने बड़ी मात्रा में काला धन जब्त किया है। उम्मीद है कि उससे टैक्स की दरें कम हो सकती हैं। देश के पांच अमीर वित्त मंत्री, जानें किसके पास कितना धन

बजट 2017 होगा पेश! क्‍या जेटली की पोटली में इन 5 टैक्‍सों पर मिलेगी राहत?

सस्ते घर का उपहार:
नोट बंदी के बाद काले धन की जब्ती से रियल स्टेट के दाम औंधे मुंह गिर गए हैं। उम्मीद है कि सरकार सस्ते होम लोन का लाभ दे सकती है। ये तीन चीजें भारतीय बजट के इतिहास में पहली बार, जानें क्या हैं महत्वपूर्ण बदलाव

बजट 2017 होगा पेश! क्‍या जेटली की पोटली में इन 5 टैक्‍सों पर मिलेगी राहत?

सस्ता स्वास्थ्य बीमा:
देश में काफी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपना हेल्थ बीमा नहीं करवाया है। इस बार सरकार हेल्थ बीमा को सबकी पहुंच में लाने के लिए उसे सस्ता कर सकती है।

बजट 2017 होगा पेश! क्‍या जेटली की पोटली में इन 5 टैक्‍सों पर मिलेगी राहत?

एचआरए में छूट:
वेतन भोगी कर्मचारी के लिए एचआरए यानी कि हाउस रेंट एलाउंस टैक्स छूट में बड़ा योगदान देता है। सरकार इसका दायरा बढ़ा सकती है।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk