-साउथ सिटी और इंडस्ट्रियल एरिया के एक दर्जन से अधिक सबस्टेशन रहे ठप

KANPUR: एक बार तेज हवाओं की एक वजह से सिटी के एक बड़े हिस्से की बिजली गुल हो गई। सबसे अधिक प्रभावित साउथ सिटी और इंडस्ट्रियल एरिया रहे। साउथ सिटी के गोविन्द नगर, आनन्दपुरी, बारादेवी, कोयला नगर, हाइवे सिटी, बर्रा विश्व बैंक, बाबूपुरवा आदि सबस्टेशन ठप हो गए। फिर दोपहर 12 बजे के करीब चालू हो सके। यही हाल दादा नगर डिवीजन के सबस्टेशनंस का रहा। उद्योग कुंज सबस्टेशन 12.35 बजे चालू हो सका। लेकिन बाबूपुरवा सबस्टेशन का मुंशीपुरवा फीडर दोपहर 1.35 बजे चालू हुआ।

लाइन टूटी, अंधेरा बिजली

फ्राईडे की शाम को कोयला नगर सबस्टेशन से जुड़े स्वर्ण जयन्ती विहार के 5,6,7 सेक्टर आदि मोहल्लों में अंधेरा छाया रहा। वहीं मंडी परिषद सबस्टेशन से जुड़े राजेन्द्र नगर, बख्तौरीपुरवा आदि मोहल्लों में शाम 5 से 6.15 बजे तक बिजली गुल रही.इससे पहले कोयला नगर सबस्टेशन से ही जुड़े गंगा नगर की लाइट सुबह 10 से 12 बजे तक गायब रही। ज्वाला देवी स्कूल के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में खराबी की वजह से शाम 4.45 से शाम 6.30 बजे तक बिजली संकट बना रहा। सरकिट हाउस की लाइट अंडरग्राउंड केबल फाल्ट की वजह से दोपहर 12 बजे गुल हो गई। सबसे अधिक समस्या का सामना जीआईसी सबस्टेशन के जोगियाना मोहल्ले के लोगों को करना पड़ा। दो ट्रांसफॉर्मर सुबह 10.15 से दोपहर 2 बजे तक बन्द रहे। कल्याणपुर सबस्टेशन का केशव वाटिका फीडर भी सुबह 8 से 9.15 बजे तक ठप रहा।