हजारों रुपये जुर्माने के साथ 12 को जेल

टूंडला: बुधवार को रेलवे की टीम ने इकदिल रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर बिना टिकट यात्रा करने वाले 103 यात्रियों को दबोच लिया। जिनसे हजारों रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। जुर्माना अदा न करने वाले यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के निर्देश पर जेल भेजा गया।

बसों से भेजे गए अदालत में

बुधवार को रेलवे की टीम सहायक परिचालन प्रबंधक आरपी सिंह के नेतृत्व में बसों द्वारा कानपुर रेल खंड के इकदिल रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जहां टीम ने आनंद बिहार-कोलकता एक्सप्रेस व शिकोहाबाद-कानपुर पैसेंजर ट्रेन को चेक किया। टीम ने चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 103 यात्रियों को पकड़ लिया। टीम ने 29 महिला, बुजुर्ग व बच्चों से मौके पर ही 8650 रुपये जुर्माना लेकर उन्हें छोड़ दिया, शेष 74 यात्रियों को बसों द्वारा इटावा रेलवे स्टेशन लाकर रेलवे मजिस्ट्रेट सुनील कुमार की अदालत में पेश किया गया।

हाल ही हाल जमा कराया जुर्माना

मजिस्ट्रेट ने पकड़े गए यात्रियों पर 57370 रुपये जुर्माना आरोपित किया। पकड़े गए 62 यात्रियों ने 34295 रुपये जुर्माना अदा कर अपने आप को जेल जाने से बचा लिया। जुर्माना अदा न करने वाले 12 यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के निर्देश पर सात-सात दिन के लिए जेल भेजा गया। टीम में वाणिज्य निरीक्षक रोहित कुमार, सीआइटी रेड पातीराम, सीआईटी लाइन के लाल समेत रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के जवान मौजूद रहे।