-नये शिक्षण सत्र से होगा लागू

-अधिकारी सब ब्लॉक लेबल पर करेंगे रोज दौरा

-हर रोज भेजी गई रिपोर्ट की होगी क्रॉस चेकिंग

DEHRADUN :

शिक्षा मंत्री ने स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए नया वर्कप्लान जारी किया है। यह वर्कप्लान पहली जुलाई को स्कूल खुलने के साथ ही लागू हो जाएगा। इस वर्कप्लान के अनुसार महकमे के अधिकारी हर रोज उपखंडवार स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और रिपोर्ट भेजेंगे। इस रिपोर्ट की सत्यता की जांच समय-समय पर आला अधिकारी और खुद शिक्षामंत्री करेंगे।

मंत्री ने दिया कड़ा संदेश

शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे ने स्कूल शिक्षा की स्थिति में सुधार के लिए कड़ा संदेश दिया है। नई सरकार बनने के बाद गुरुवार को दूसरा मौका था, जब विकासखंडों में तैनात उप शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षाधिकारी से लेकर तमाम आला अधिकारी जुटे। इस बैठक में स्कूलों की स्थिति में सुधार पर विचार किया गया।

क्या है वर्क प्लान

शिक्षा महकमे के अधिकारी अब विद्यालयों में डेरा डालकर शिक्षा की गुणवत्ता पर नजर रखेंगे। उपखंडवार यह कार्य हर दिन होगा। विद्यालयों के मुआयने की रिपोर्ट हर दिन मुख्यालयों को भेजी जाएगी। रिपोर्ट की हकीकत जानने को महकमे के आला अधिकारी और शिक्षा मंत्री खुद विद्यालयों का मुआयना करेंगे। रिपोर्ट में खामी मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।