- काशी विद्यापीठ में योग पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

VARANASI

महात्मा गांध काशी विद्यापीठ के सेंट्रल लाइबे्ररी के समिति कक्ष में पीजी डिप्लोमा इन नेचरोपैथी एवं योग के तत्वावधान में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किय गया। पीएम नरेन्द्र मोदी के योग गुरु व नासा के पूर्व सदस्य पद्मश्री डॉ। एचआर नागेन्द्र ने कहा कि दुनिया अब योग की ताकत को पहचान चुकी है। उन्होंने कहा कि योग करने से मन व शरीर दोनों ही स्वस्थ्य रहता है इसलिए तेजी से दुनिया में योग करने वालों की संख्या बढ़ रही है। आपको बताते चले कि डॉ। नागेन्द्र को पीएम मोदी का योग गुरु माना जाता है और 21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस के लिए बनायी गयी कमेटी के अध्यक्ष भी हैं। नासा में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, बिहार के एक्स वीसी प्रो। साकेत कुशवाहा ने कहा कि व्यस्त दिनचर्या में योग से निरोग रहने का मौका मिलता है। अध्यक्षता करते हुए वीसी डॉ। पी नाग ने योग करने के फायदों से सबको अवगत कराया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक प्रो। सुशील कुमार गौतम, अतिथियों का स्वागत प्रो। रेखा गौतम व संचालन डॉ। हरेराम पांडेय ने किया। इस अवसर पर बीएचयू के प्रो। चन्द्रमौली उपाध्याय, प्रो। चतुर्भुज नाथ तिवारी, बालरूप यादव, अभिषेक मिश्रा, डॉ। विवेक तिवारी, डॉ। सुनील आदि लोग उपस्थित रहे।