विंध्य क्षेत्र ने दिया दुनिया को पहला सफेद बाघ

तस्‍वीरों में देखें दुनिया का पहला white tiger सफारी

इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह एमपी के लिए गर्व की बात है। मुकुंदपुर में यहां दुनिया का पहला वाइट टाइगर सफारी है। उनका कहना था कि विंध्य ने दुनिया को सबसे पहला सफेद बाघ दिया है। हालांकि सफेद बाघ विराट की 1976 में मौत के बाद से इस इलाके की यह विशेषता छिन गई थी। लेकिन 40 साल बाद फिर से यह गौरव लौट आया है। यहां प्रदेश के लोगों के लिए रोजगार के मौके भी मिलेंगे। यह सफारी एक सप्ताह तक लोगों के लिए निशुल्क होगा। इसका नाम रीवा के महाराजा मार्तंड सिंह के नाम पर होगा।

साकार हुआ लोगों का सपना

तस्‍वीरों में देखें दुनिया का पहला white tiger सफारी

पर्यावरण मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि दुनिया को पहला सफेद बाघ मध्य प्रदेश ने दिया है। प्रदेश के लोगों का लंबे समय से यह सपना था कि यहां सफेद बाघ फिर से दिखें। आज वह सपना इस सफारी के रूप में पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि एक सम्मेलन में हिस्सा लेने दुनिया के 12 देशों से नेता आएंगे जहां के चिडि़याघरों में सफेद बाघ हैं। सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

सफारी में रघु, विंध्य और राधा का रहेगा जलवा

तस्‍वीरों में देखें दुनिया का पहला white tiger सफारी

एमपी के जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि तीन सफेद बाघों के साथ सफारी को जनता के लिए आधिकारिक तौर पर खोल दिया गया है। एक नर बाघ है जिसका नाम रघु है और दो मादा हैं इनका नाम विंध्य और राधा है। यहां दो रॉयल बंगाल टाइगर्स भी हैं। आने वाले समय में यहां 9 सफेद बाघ होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल सफारी में सबसे पहले भोपाल से सफेद बाघ विंध्य और दो भालू लाए गए थे। बाद में भिलाई स्थित मैत्री जू से दो और सफेद बाघ राधा और रघु को लाया गया। इसके अलावा इस साल महाराष्ट्र के औरंगाबाद जू से दो रॉयल बंगाल टाइगर भी लाए गए।

दुनिया के सभी सफेद बाघ मोहन के वंशज

तस्‍वीरों में देखें दुनिया का पहला white tiger सफारी

शुक्ल ने कहा कि सरकार की योजना है कि गोविंदगढ़ में सफेद बाघों के लिए ब्रीडिंग सेंटर बनाया जाएगा। मध्य प्रदेश के इसी विंध्य क्षेत्र में 1915 में सफेद बाघ देखा गया था। बिलौटा परिवार के इस दुर्लभ प्रजाति के सफेद बाघ को पहली बार पकड़ा गया जिसकी 1920 में मौत हो गई। 1951 में सफेद बाघ के एक बच्चे को पकड़ा गया। उसका नाम मोहन रखा गया। दुनिया में जितने भी सफेद बाघ हैं सभी उसी के वंशज हैं। इनकी ब्रीडिंग की व्यवस्था महाराजा मार्तंड सिंह ने की थी।

Report by : Chandan Prakash Singh, PTI

Interesting News inextlive from Interesting News Desk