राजा महल में तो कर्मचारी ठहरे 5 स्टार होटलों में
हाल ही में सऊदी अरब के किंग सुल्तान अपने एनुअल हॉलिडे पर मोरक्को गए। वहां पर वो अपने पसंदीदा हॉलिडे स्पॉट टंगेर के आलीशान समर पैलेस में ठहरे। अब जनाब राजा जहां रुकेगा उसके नौकर और कर्मचारियों को उससे निचले स्तर की जगह पर ही टिकाया जाएगा। तो फिर किंग के साथ गए लगभग 1000 कर्मचारी और नौकरों को शहर के पांच सितारा आलीशान होटलों में रुकवाया गया। राजा के साथ-साथ उनके सभी कर्मचारियों और महत्वपूर्ण अधिकारियों के लिए भी जो शानदार व्यवस्था थी वह आम लोगों की सोच से भी परे थी। सऊदी किंग के साथ सिर्फ कर्मचारियों का ही फौज नहीं थीं बल्कि यह जानकर आप चौक जायेंगे कि दूसरे देश में गए सऊदी किंग के साथ 200 कारों का काफिला चल रहा था।
1 हजार कर्मचारी और 200 कारों का काफिला लेकर घूमने निकले सऊदी किंग और खर्च कर डाले 640 करोड़


मोरक्को पहुंचे सऊदी किंग के जलवे भी देखने लायक थे। सऊदी किंग को रिसीव करने के लिए मोरक्को के प्रधानमंत्री खुद एयरपोर्ट गए थे। यही नहीं वो सऊदी किंग को समर पैलेस तक छोड़ने भी गए।
1 हजार कर्मचारी और 200 कारों का काफिला लेकर घूमने निकले सऊदी किंग और खर्च कर डाले 640 करोड़

लाखों कमाने वाला ये IT मैनेजर खेती करने हर हफ्ते जाता है अपने गांव

सऊदी किंग का समर पैलेस एक विशालकाय और राजसी महल से कम नहीं है। साल 2016 से समर पैलेस में मरम्मत और इनोवेशन का काम चल रहा है। इसके लिए पैलेस के भीतर तमाम नई इमारतें और कई हेलीपैड भी बनाए गए हैं। गूगल मैप पर समर पैलेस की बदलती सूरत को आसानी से देखा जा सकता है।
1 हजार कर्मचारी और 200 कारों का काफिला लेकर घूमने निकले सऊदी किंग और खर्च कर डाले 640 करोड़


ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनने पर कॉलेज ने गर्ल्स को भेजा घर, विरोध में लड़कों ने पहनी ये हॉट ड्रेस

 

सऊदी किंग भले ही साल में यहां एक बार आते हैं, लेकिन इस पैलेस की सिक्योरिटी के लिए यहां पर 365 दिन मोरक्कन रॉयल गार्ड के 30 जवान हमेशा तैनात रहते हैं। समुंदर के बिल्कुल किनारे बना समर पैलेस के चारो ओर 1500 मीटर लंबी और ऊँची बाउंड्री वॉल बनी है। यहां पर कभी कभी सऊदी किंग के कुछ खास मेहमान भी रुकने के लिए आते हैं। जानने वाली बात यह भी है कि मोरक्को को होने वाली सालाना आमदनी में सऊदी किंग की छुट्टियों का खर्चा एक अहम रोल निभाता है। मतलब यह है कि मोरक्को की टोटल इनकम का डेढ़ परसेंट हिस्सा सऊदी किंग की छुट्टियों के खर्चे से आता है। भाई वाह भारत में भी सऊदी किंग जैसे कुछ मेहमान आने लगे तो इंडिया की सालाना कमाई भी 30 से 40 परसेंट बढ़ जाएगी। क्यों क्सा कहते हैं आप? Source

1 हजार कर्मचारी और 200 कारों का काफिला लेकर घूमने निकले सऊदी किंग और खर्च कर डाले 640 करोड़

खोई हुई हीरे की अंगूठी 13 साल बाद गाजर में मिली

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk