वन ग्लास सॉल्यूशन टेक्नोलॉजी से लैस
इस स्मार्टफोन में ओजीएस टेक्नोलॉजी का यूज हुआ है. वन ग्लास सॉल्यूशन टेक्नोलॉजी डिवाइस की स्क्रीन थिकनेस कम करने में यूज होती है. इस फोन में 5 इंच की आईपीएस एचडी स्क्रीन है जो 720x1280p की रेजुलेशन प्रोवाइड कराती है. यह डिवाइस माली 400 जीपीयू यानी ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट, 1.3GHz मिडियाटेक क्वार्ड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस होगी.

पढें जोलो Q2500 फैबलैट के बारे में

एंड्रॉयड किटकैट तक अपग्रेड अवेलेबल
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड जेली बीन है. कंपनी का दावा है कि यह जोलो Q1010i के कंज्यूमर्स के लिए एंड्रायड किटकैट भी अवेलेबल कराएगी.
कैमरा करेगा आपको खुश
कंपनी ने इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगाया है. फोन का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो ऑब्जेक्ट्स को ऑटोफोकस कर सकता है. फोन का प्राइमरी कैमरा एक्जमोर आर सेंसर से लैस है. कंपनी का दावा है कि डिवाइस का कैमरा अच्छी पिक्चर्स क्लिक करने के लिए डिजाइंड है.
732 घंटे तक चलेगी
कंपनी का कहना है कि 2250mAh की बैटरी से लैस यह डिवाइस 19 घंटे का टॉकटाइम दे सकती है. यह डिवाइस 2 जी कनेक्शन यूज करने पर 732 घंटे का स्टेंडबाई टाइम दे सकती है.

Technology News inextlive from Technology News Desk