-काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी व DJ i next की ओर से आयोजित होगा योग महोत्सव

-शो के लिए टीचर्स, स्टूडेंट्स व कर्मचारियों ने ली है स्पेशल ट्रेनिंग

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज समूचा शहर योग शिविर से हेल्दी लाइफ जीने का संदेश देगा। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेगा शो के लिए मंगलवार को ग्रैंड रिहर्सल हुआ। जिसमें काशी विद्यापीठ एनएसएस के समन्वयक एवं पीजी डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एवं योग कोर्स के डायरेक्टर प्रो। सुशील कुमार गौतम की देखरेख में फ्00 लोगों ने योग का प्रशिक्षण लिया। रिहर्सल में यूनिवर्सिटी के टीचर्स, स्टूडेंट्स, कर्मचारी सहित अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर पार्टिसिपेट किया। कोई कमी न रह जाए इसके लिए यूनिवर्सिटी व डीजे आई नेक्स्ट की टीम पूरे दिन तैयारियों में जुटी रही। डॉ। हरेराम पांडेय, डॉ। विवेक तिवारी, डॉ। सुनील कुमार यादव, डॉ। सुनीता, डॉ। प्रदीप दूबे व असिस्टेंट टीचर रमेश सोनकर, जगदीश प्रसाद, सरिता गुप्ता ने योग का प्रशिक्षण दिया। योग में हर उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं, इंट्री नि:शुल्क है।

दो हजार से अधिक लोगों की जुटान

काशी विद्यापीठ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग की भव्यता को परवान चढ़ाने के लिए फिजिकल एजुकेशन एंड योगा डिपार्टमेंट व डीजे आई नेक्स्ट संयुक्त रूप से मंगलवार को भी सुबह छह से नौ बजे तक यूनिवर्सिटी के पं। जवाहर लाल नेहरू ग्राउंड में योग महोत्सव के लिए रिहर्सल किया गया। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एनएसएस एंड डायरेक्टर नेचुरोपैथी एंड योगा प्रो। सुशील कुमार गौतम ने बताया कि योग में लगभग दो हजार से अधिक लोगों की जुटान होगी।

योग करेंगे वीवीआईपीज

प्रो। सुशील कुमार गौतम ने बताया कि योग महोत्सव के चीफ गेस्ट राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी हैं। जबकि कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण, डीएम योगेश्वर राम मिश्र, एक्स वीसी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी बिहार प्रो। साकेत कुशवाहा व बहादुर प्रसाद आलंपियन एवं अर्जुन अवार्डी बतौर स्पेशल गेस्ट है। अध्यक्षता वीसी डॉ। पी नाग करेंगे।

विज्ञापन----योग के लिए निकाली रैली

विश्व योग दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को लक्ष्मी हॉस्पिटल की ओर से जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों को योग के प्रति जागरूक किया गया। रैली का नेतृत्व लक्ष्मी हॉस्पिटल प्रबंध निदेशक डॉ। अशोक कुमार राय ने किया। रैली में योग गुरु नावड़, डॉ। जेएस राय, डॉ। अमर अनुपम, डॉ। मनोज श्रीवास्तव, डॉ। अनिल तिवारी, डॉ। विशाल सिंह, डॉ। सौरभ मौर्य सहित हॉस्पिटल के नर्सिग स्टाफ और नर्सिग कॉलेज की छात्राएं शामिल रहीं।

आईएचएस में योग--विज्ञापन

इंटरनेशनल हिंदू स्कूल नगवां में ख्क् जून को सुबह साढ़े सात बजे से योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्कूल के संस्थापक डॉ। सुमन मिश्र के संयोजकत्व में अमेरिका में भी योग किया जा रहा है।

छात्राओं को दिए योग के टिप्स

श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज बुलानाला कैंपस में क्9 से ख्0 जून तक आयोजित योग वर्कशॉप का इनॉगरेशन कॉलेज के प्रबंधक अनिल जैन एवं सहायक मंत्री हरीश अग्रवाल ने किया। वर्कशॉप में छात्राओं को योग के टिप्स दिए गए। स्वागत डॉ। सुनील मिश्र व थैंक्स योग समन्वयक पवन कुमार सिंह ने दिया। वर्कशॉप में डॉ। माया सिंह, डॉ बल्लभ डॉ। एमजी शर्मा, कमलेश सिंह, संजय कुशवाहा, मीनाक्षी पांडेय, अन्विता सिंह, सुरेश सिंह, अंजना श्रीवास्तव, शशि प्रभा अग्रवाल आदि रहीं।

योग प्रेमियों को कराया योगाभ्यास

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को काशी गंगा तीर्थ सेवा समिति व बी.डी फाउंडेशन की ओर से राजघाट स्थित संत रविदास मंदिर कैंपस में तिरंगा योग का आयोजन किया गया। इसमें योगाचार्य सुंदर प्रकाश उपाध्याय ने ख्क् दिवसीय काशी योग महोत्सव के क्रम में योग प्रेमियों को योगाभ्यास कराया। चीफ गेस्ट एडीएम सिटी जितेंद्र मोहन सिंह रहे। स्वागत संत रविदास मंदिर प्रबंधक, संचालन विशाल मिश्र व थैंक्स मनोज जायसवाल ने दिया। प्रोग्राम में अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा, काशी स्वछता दूत अल्पना राय चौधरी, चीफ वार्डन विनोद गुप्ता रहे।