- रविवार को अचानक लखीमपुर और शाहजहांपुर के क्रय केंद्रों पर पहुंचे

LUCKNOW :

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अचानक लखीमपुर और शाहजहांपुर का आकस्मिक दौरा कर गेहूं और गन्ना क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद किसानों की समस्याओं को जाना और उनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने लखीमपुर की राजापुर मंडी समिति के तीन गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद डीएम को किसानों को पीने का पानी और बैठने की जगह मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों के गेहूं की अधिक से अधिक खरीद की जाएगी।

गन्ना सेंटर में कराई जांच

इसके बाद उन्होने कैमहरा गन्ना सेंटर का भ्रमण किया। इस दौरान ग्राम देवरिया निवासी किसान सिपाही लाल की गन्ना ट्रॉली की तौल की जांच कराई जो सही पाई गयी। इसके बाद उन्होने ट्राली से उतरवा कर गन्ने का वजन कराया जो सही मिला। इसपर मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त किया और गेहूं के बोरों की तत्काल आपूर्ति करने को कहा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शाहजहांपुर का रुख किया और वहां नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के साथ रोजा मंडी का निरीक्षण किया। वहां सुविधाओं का अभाव देख उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि किसानों के साथ किसी भी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गेहूं खरीद में किसी बिचौलिए की भूमिका नहीं होनी चाहिए और किसानों को तीन दिन के भीतर भुगतान मिल जाना चाहिए। उन्होंने डीएम को लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया।