डॉगी बन गया सच्चा दोस्त

पालतू कुत्तों की वफादारी के आपने कई किस्से सुने होंगे। कुत्ता जितने दिन भी अपने मालिक के साथ रहता है अपनी वफादारी पूरी निभाता है। खैर मालिकों के घर की सुरक्षा करने वाले ये पालतू कुत्ते अब बच्चों के साथ खेलने में भी माहिर होते जा रहें हैं। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में ऐसा ही एक कुत्ता है जिसका नाम बोलिन्हा है। इस कुत्ते का बच्चों से काफी लगाव है। यह बच्चों के साथ काफी खेलता है और उन्हें रस्सी भी कूदाता है। अब भला कुत्ता रस्सी को कैसे घुमा सकता है, यह थोड़ा शॉक्ड कर सकता है लेकिन बोलिन्हा अपने जबड़े से रस्सी को पकड़कर घुमाता है।

कमाल का डॉगी! बच्‍चों को कूदा रहा रस्‍सी

गोल-गोल घुमाता है रस्सी

ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में स्लम एरिया में रहने वाले बच्चें हर छोटी चीजों में खुशी ढूंढ लेते हैं। ऐसा ही एक नजारा तब देखने को मिला, जब रिकार्डो केवेलकेंट ने एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया। इस वीडियो में एक बच्चे रस्सी कूद खेलते नजर आ रहे हैं। लेकिन रस्सी का एक छोर एक बच्ची पकड़े है तो दूसरा छोर एक डॉगी के मुंह में दबा है। जी हां यह डॉगी रस्सी को मुंह में दबाकर अपने सिर को गोल-गोल घुमा रहा है जिसके चलते रस्सी हवा में उछल रही है और बच्चा कूद रहा है। केवेलकेंट बताते हैं कि बोलिन्हा (पालतू कुत्ता) इन गरीब बच्चों के साथ पिछले कई सालों से रह रहा है। यह इन बच्चों के साथ काफी मस्ती करता है।  

Courtesy : dailymail.co.uk

inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk