-भाई की हत्या का बदला लेने के लिए खरीदा था पिस्तौल

-पहले भी आपराधिक मामलों में जा चुका है जेल

JAMSHEDPUR: साकची पुलिस ने पिस्तौल और एक कारतूस के साथ शमीम अली उर्फ खांडे को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसने पूछताछ में बताया कि उसके भाई की हत्या ख्008 में कर दी गई थी। हत्या का बदला लेने को उसने आजादनगर के एक युवक से पांच हजार रुपये में पिस्तौल की खरीद की थी। यह जानकारी सिटी डीएसपी अनिमेश नैथानी ने गुरुवार को पत्रकारों को साकची थाने में दी। डीएसपी ने बताया कि खांडे इससे पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। साकची पुलिस ने उसे चौथी बार पकड़ा है। साकची में ही आरोपी का कीमती मकान है। मकान को भी लेकर विवाद है। बुधवार रात 8.फ्0 बजे पुलिस की गश्ती पार्टी जुबिली पार्क की गेट संख्या एक से टैगोर अकादमी के पीछे वाली गेट से गुजर रही थी। पुलिस अधिकारी बरसन हेम्ब्रम ने देखा कि एक युवक भाग रहा है, पीछा कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम और पता बताया। कमर से पिस्तौल ओर कारतूस बरामद की गई।