स्लग: सीबीआई इंस्पेक्टर के बेटे का नहीं मिला शव, जगन्नाथपुर के हवाई नगर में रहता है परिवार

-रामकृष्ण टीबी सैनेटोरियम के पास स्थित तालाब की घटना

-देर शाम तक एनडीआरएफ की टीम लाश की तलाश में जुटी रही

>ranchi@inext.co.in

RANCHI(17 March): रामकृष्ण टीबी सैनेटोरियम के पास स्थित तालाब में 17 वर्षीय कुणाल नामक युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई। वह रांची में पोस्टेड सीबीआई इंस्पेक्टर सृष्टिधर महतो का बेटा था। कुणाल अपने परिवार के साथ जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक हवाई नगर में रहता था। युवक की डूबने की खबर मिलते ही तुपुदाना पुलिस एनडीआरएफ की गोताखोरों के साथ तालाब पहुंची और युवक की खोजबीन शुरू कर दी। देर रात तक शव नहीं निकाला जा सका था। इसकी सूचना पुलिस ने कुणाल के परिजनों को दे दी है।

आठ दोस्त पहुंचे थे तालाब

कुणाल शनिवार को दिन में अपने घर से दोस्तों के साथ निकला था। अलग-अलग स्कूटी और बाइक से सभी तालाब पहुंचे थे। यहां कुछ युवक तालाब में स्नान करने उतरे। उनमें से एक युवक अनस अहमद खान डूबने लगा। यह देख कुणाल ने उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। कुणाल ने तो साथी को तो बचा लिया, पर वह खुद डूब गया। पुलिस के मुताबिक, आठ में पांच युवक यह सब देख डर से घर भाग गए।