यामाहा मोटर्स के सीईओ हीरोयू की सुजुकी ने कहा कि इंडिया में बहुत बड़ी स्कूटर मार्केट है और उनकी प्लानिंग 2012 से पहले यहां स्कूटर लांच करने की है. यामाहा की इंडोनेशिया के स्कूटर मार्केट में अच्छी पकड़ हैं. वहां से 46 परसेंट स्कूटर मार्केट पर यामाहा का कब्जा है और यही कहानी यामाहा इंडिया में भी दोहराना चाहता है.

होंडा से मिलेगी टक्कर

बीते साल इंडिया में स्कूटर मार्केट 50.54 परसेंट के रेट से बढ़ा और 19.6 लाख स्कूटर्स की सेल हुई, लेकिन अभी भी इंडिया में स्कूटर मार्केट के बड़े हिस्से पर होंडा मोटरसाइकिल्स का कब्जा है.

कंपनी के मुताबिक यह स्कूटर इंडिया की जरुरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है और जापान में अभी इसके डिजाइन पर काम चल रहा है. इस साल कंपनी इंडिया में अपने 5 लाख टू व्हीलर्स बेचने की योजना बना रही है, जिसमें से डेढ़ लाख एक्सपोर्ट किए जाएंगे.

Business News inextlive from Business News Desk