Berry Pomeroy Castle, Totness

South Australia में एक टोटनेस नाम की जगह है यह भुतहली इमारत वहीं है। बताते हैं की 14 वीं शताब्दी में इस इमारत में दो बहने रहा करती थी एक बहन सुंदर थी और दूसरी उससे जलती थी। एक दिन बदसूरत बहने ने अपनी सुंदर बहन को एक अंधेरे कमरे में बंद कर दिया। कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उसकी रूह भटकने लगी जिससे डर कर एक दिन बदसूरत बहन भी मर गई। आज लोग सुंदर बहन को व्हाइट लेडी और बदसूरत बहन को ब्लू लेडी कहते हैं।

Dominican Hill, Baguio City, Philippines.

इस इमारत के बारे में लोगो का कहना है की सदियों पहले फिलिपीन्स में एक जंग हुई थी जिसमें घायल सिपाहियों की यहां देख रेख की जाती थी। पर सही इलाज के अभाव में वह सभी मर गए और अब उनकी आत्माएं यहां भटकती हैं। यहां के स्थानीय लोगों की माने तो रोज रात में यहां से जख्मी सिपाहियों के दर्द से चिल्लाने और बर्तनों के खटकने की आवाजे आती हैं।

Edinburgh Castle, Edinburgh, Scotland

अमेरिकन वॉर आफ इंडीपेंडेन्स, सात साल चली इस जंग में दुश्मन के सिपाहियों को यहां कैद किया जाता था और तरह तरह की यातनाएं दी जाती थी। लोग बताते हैं की आज यह कोठी पूरी तरह से खाली और यहां कोई नहीं जाता। हां पहाड को काट कर खूबसूरती से बनाई गई इस कोठी को दूर से देखने लोग जरूर पहुंच जाते हैं और इसकी कहानियां भी लोगों को बहुत लुभाती हैं। यहां के लोगों की माने तो अब बस यहां मरे हुए कैदियों की आत्माएं रहती है।

Monte Cristo, New South Wales, Australia

इस घर की कहानी अलग ही है। लोग बताते हैं इस घर में एक पति पत्नी रहते थे पति की मौत के बाद उसकी पत्नी 23 साल तक घर से बाहर नहीं निकली। बस एक बार अपने पति की मौत के बाद उसे देखा गया और बाद में उसकी मौत के बाद। अब इस घर में कोई नहीं रहता पर दोनो की आत्मा जरूर रहती हैं।

Ancient Ram Inn, Gloucestershire, England

इस इमारत के पास से गुजरते वक्त आपको एक बार तो इसके अंदर जानेका या फिर इसके बारे में जानने का मन जरूर करेगा। लेकिन अंदर घुसने की मत सोचिएगा। लोग बताते हैं की यह इमारत जहां बनी है वहां पहले कब्रिस्तान हुआ करता था। ताजुब की बात तो यह हैं की इस इमारत के न मालिक का कोई अता पता है और न ही इसकी देख रेख करने वाला तब भी यह इमारत बेहद नई सी लगती है।

Highgate Cemetery, North London, England

कब्रिस्तान जितने रात में डरावने लगते हैं उतने दिन में नहीं लगते पर यह कब्रिस्तान अपनी बनावट की वजह से बेहद डरावना लगता है। यहा पर कार्ल माक्स की कब्र है।

Bhangarh Fort, India

वैसे तो इस किले की दीवारों में कई कहानियां दफन हैं। लेकिन एक कहानी जो यहां के लो्गों से सुनी जाती है वो यह है की एक तांत्रिक ने इस किले को श्राप दिया है कि जो यहां आएगा वो वापस नहीं जा पाएगा। इस किले की एक अनोखी बातयह भी है कि इस किले की छत नहीं हैं। कहते हैं जब भी इसकी छत बनवाने की कोशिश की गई वह टूट गई। भारतीय सरकार ने इस एरिया में सूर्य डूबने के बाद किसी को भी रुकने से मना किया है।

International News inextlive from World News Desk