वे बाबा के बड़े भक्त हैं. आज सचिन का 38वां जन्मदिन भी है और जन्मदिन के दिन सचिन के प्रिय गुरु की मौत की खबर उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं.

सत्य साईं बाबा की नाजुक हालत के चलते मास्टर ब्लास्टर ने पहले ही 24 अप्रैल को यानी आज के दिन अपना जन्मदिन ना मनाने का फैसला कर लिया था. सचिन ने ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों से साईं बाबा के जल्दी ठीक होने की कामना भी की थी. क्रिकेट के भगवान कहलाए जाने वाले सचिन की खुद सत्य साईं के प्रति इतनी आस्था थी कि वो समय-समय पर उनसे आशीर्वाद लेने के लिए उनके आश्रम जाया करते थे.

यही नहीं सचिन के किट बैग में भी हमेशा सत्य साईं की तस्वीर रखी रहती है. सचिन के बारे में कहा जाता है कि वह हर बार मैदान में उतरने से पहले बाबा की फोटो से आशीर्वाद लिया करते हैं.

सचिन तेंदुलकर को मेंटली स्ट्रॉंग प्लेयर्स माना जाता है. वो कठिन से कठिन घड़ी में भी अपना मनोबल नहीं खोते हैं मगर आज साईं बाबा की मौत के बाद जिस तरह उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया है उससे पता चलता है कि वो बाबा की मौत से कितने आहत हैं.

National News inextlive from India News Desk