दुनिया भर में इकोनोमिक फ्रंट पर इंडिया में हो रही तेज तरक्की की चर्चा हो रही है. इन चर्चाओं के बीच फॉर्मर फिनांस सेकरेट्री और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रेसिडेंट विजय केलकर ने कहा है कि इंडियन इकोनॉमी अगले दो दशकों में यानी 2022 तक सबसे तेज गति से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगी.

उन्होंने कहा है कि स्थिर नीतियों, लोकतांत्रिक ढांचे और व्यापक आर्थिक सुधारों के चलते ही ऐसा होता दिख रही है. केलकर का यह भी कहना है कि इंडिया उन गिने चुने देशों में शामिल है जो पिछले तीन दशकों से जीडीपी में लगातार डेवलपमेंट रेट बनाए हुए हैं.

उनके मुताबिक भारत में राजनीतिक बदलावों के बावजूद आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया को लगातार जारी रखा गया है और इसका अच्छा फायदा भारत की अर्थव्यवस्था को मिला है.

उनका कहना है कि वित्तीय क्षेत्र में सुधारों से पूंजी बाजार में बदलाव हुए हैं. इसकी बदौलत अब देश में विदेशी पूंजी आसानी से आ रही है यही नहीं कर नीति में बदलाव के चलते अब भारत में सस्ती पूंजी आ रही है, जिसका भरपूर फायदा भारत को मिल रहा है.

Business News inextlive from Business News Desk