यह एक ऐसा डिस्को है जहां म्यूजिक के लिए साउंड बॉक्स या बूफर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. यह डिस्को वाइरलैस हेडफोन से जुड़ा है. जिस वजह से साउंड पॉल्यूशन का खतरा यहां कम है. साइलेंट डिस्को का कान्सेप्ट इंडिया में काफी नया है. यह कान्सेप्ट यूरोप में काफी पॉपुलर है. गोवा में साइलेंट डिस्को लंदन के रास्ते पहुंचा है.

silent disco

लंदन के जस्टीन मैसन ने गोवा में साइलेंट डिस्को की नींव रखी है. वे बताते हैं कि गोवा में रात दस बजे के बाद पुलिस तेज म्यूजिक चलाने वालों के खिलाफ एक्शन लेती है, वह चाहे डिस्को हो या फिर कोई और जगह। उन्होंने बताया पुलिस एक्शनेस बचने के लिए साइलेंट डिस्को एक अच्छा मीडियम है.


साउथ गोवा के पॉपुलर पेलोलेम बीच पर साइलेंट न्वाइज नाम से एक डिस्को है, जिसे जस्टीन चलाते हैं. यह डिस्को नवंबर से अप्रैल तक चलता है. जस्टीन बताते हैं शुरुआत में यहां लगभग 350 लोग आते थे लेकिन धीरे-धीरे यह काफी पॉपुलर हो गया, आज यहां 1,000 से अधिक लोग आते हैं.

silent disco
यदि आप भी इस डिस्को का आनंद लेना चाहते हैं तो 500 रुपये खर्च करने होंगे, इस पैसे से आपको महीने भर के लिए वायरलैस ईयरफोन मिलेगा, तो इस छुट्टी में यदि आप गोवा जाते हैं तो साइलेंट डिस्को को दरवाजा जरूर खटखटाइएगा.

National News inextlive from India News Desk